Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री हनुमत आइएमटी में हुई वचुअल बिजनेस क्विज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2020 05:52 AM (IST)

    श्री हनुमत इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट विभाग की ओर से वर्चुअल बि•ानेस क्विज करवाई गई।

    श्री हनुमत आइएमटी में हुई वचुअल बिजनेस क्विज

    संवाद सहयोगी, गोराया : श्री हनुमत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गोराया में मैनेजमेंट विभाग की ओर से वर्चुअल बि•ानेस क्विज करवाई गई। इसमें बीबीए के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस क्विज का माध्यम जूम प्लेटफॉर्म था। क्विज की शुरुआत में लिखित परीक्षा करवाई गई और उसमें शॉर्टलिस्ट विद्यार्थियों को फाइनल क्विज के लिए चुना गया। इन्हें चार टीमों में बांटा गया। क्विज में तीन राउंड करवाए गए और प्रत्येक दौर में 10 प्रश्न पूछे गए। क्विज में मनप्रीत संधू, परमवीर कौर और उपिदरजीत कौर विजेता रहे। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. शैली रेखी शर्मा ने कहा कि छात्रों में नवीन शिक्षा, महत्वपूर्ण सोच और व्यापक अनुसंधान को प्रेरित करने की जरूरत है। डीपीएस ने हिदी पखवाड़े में करवाई गतिविधियां

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासं, जालंधर : दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ से ऑनलाइन हिदी पखवाड़े व हिदी दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहली से दूसरी कक्षा के बच्चों ने हिदी में बोलते हुए अपना और अपने परिवार का परिचय देना, तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चों ने समाचार पत्र का वाचन, छठी कक्षा के बच्चों ने कहानी लेखन, सातवीं से आठवी के बच्चों में गीत, हिदी समाचार पत्र-पत्रिकाओं का परिचय देना और नौवीं से दसवीं के ब च्चों ने कहानियों की समीक्षा करके भाग लिया। इन विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिदी भाषा के साथ जोड़ना व भाषा प्रेम को जागृत करना था।

    सेंट सोल्जर कॉलेज ने मनाया इंजीनियर्स डे

    जासं, जालंधर : सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट की ओर से भारत रत्न महान इंजीनियर डॉ. एम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया गया। स्टाफ मेंबर्स ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के सभी छात्रों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिसिपल डॉ. गुरप्रीत सिंह सैनी ने इस दिवस का महत्व बताया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी इंजीनियरिग छात्रों को इस दिन की बधाई दी और कहा कि इंजीनियर्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत में छात्रों को इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करना है।