Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में एक फूल दो माली, एक बच्ची की दो मां में विवाद, जन्‍म देने और पालने वाली में फंसा पेंच

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 09:29 AM (IST)

    एक फूल और दो माली पंजाब के अमृतसर में एक फूल दो माली जैसा मामला सामने आया है। एक बच्‍ची दो माताओं के बीच फंस गई है। अमृतसर में एक महिला ने तीसरी बेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक फूल-दो माली। बच्‍ची को पालने और ज्‍नम देने वाली माताएं। (जागरण)

    अमृतसर, [नितिन धीमान]। पंजाब के अमृतसर में एक फूल-दाे माली जैसा मामला सामने आया है। एक नन्‍ही बच्‍ची दो माताओं के बीच फंस गई है। एक महिला काे पहले से दो बेटियां थीं और फिर उसने तीसरी बेटी को जन्‍म दिया। बच्‍ची की परवरिश की चिंता हुई तो उसे पड़ोसी को गोद दे दिया। अब वह जन्‍म देनेवाली मां बच्‍ची को वापस मां रही है, लेकिन पालने वाली माता उसे वापस देने को तैयार नहीं है। मामला अब पुलिस में पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     दो बेटियों के बाद तीसरी हुई तो पड़ोसी ने परवरिश का जिम्मा उठाया

    गुरुनगरी की नवीं आबादी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर तीसरी बेटी की किलकारियां गूंजीं। चाह तो बेटे की थी, पर भगवान ने उनकी झोली में पुन: बेटी दी। ईश्वर की रजा में राजी होकर परिवार ने तीसरी बेटी भी स्वीकार कर ली, लेकिन पड़ोस में रहने वाली महिला ने तीसरी बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर की तो परिवार ने बच्ची उनको सौंप दी। एक माह तक बच्ची की परवरिश पड़ोसी महिला ने की, लेकिन बच्ची को जन्म देने वाली महिला अब उसे लौटाने को कह रही है। गोद लेने वाली महिला बच्ची को लौटाने से इन्कार कर रही है। बहरहाल, मामला पुलिस के पास है और पुलिस भी पशोपेश में है कि आखिर क्या करे।

    एक माह बाद बेटी की वास्तविक मां ने लौटाने को कहा तो दोनों परिवारों में विवाद गहराया

    दरअसल, रतन सिंह चौक स्थित नवीं आबादी की रहने वाली बेबी नामक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। बेबी के अनुसार उसकी जान पहचान की महिला तानिया की संतान नहीं है। तानिया ने कहा कि तुम्हारी दोनों बेटियां अभी छोटी हैं, इसलिए तीसरी बच्ची की परवरिश करना मुश्किल होगा। तुम यह बच्ची उन्हें दे दो। वह इसे एक महीने तक अपने पास रख सकती है। इससे तुम्हारी मदद हो जाएगी और बच्ची की परवरिश भी।

    बेबी के मुताबिक तब उन्होंने भी यह सोचा कि वह ठीक कह रही है। तीन बच्चों को संभालना मुश्किल होगा। उन्होंने पति की सहमति से बच्ची को तानिया के हवाले कर दिया। करीब दस दिन बाद जब वह तानिया के घर बच्ची से मिलने गई तो उसने उन्हें बाहर से ही जाने को कहा। वह पति को लेकर तानिया के घर पहुंची और बच्ची की मांग की, पर तानिया ने बच्ची देने से इन्कार कर दिया। बेबी के अनुसार तानिया ने बच्ची की परवरिश करने की एवज में 35000 रुपये की मांग की।

     तानिया ने कहा, एक पल भी बच्ची के बिना नहीं रह सकती

    रविवार को पुलिस तानिया के घर पहुंची। तानिया ने बच्ची देने से इन्कार करते हुए कहा कि बेबी ने उसे बच्ची मौखिक तौर पर गोद दी थी। उसने एक माह तक बच्ची को अपने सीने से लगाकर रखा है। मां से बढ़कर परवरिश की है। मुझे इससे बेहद लगाव हो गया है और मैं एक पल भी इसके बगैर जीवित नहीं रह सकती। बेबी झूठा आरोप लगा रही है कि उसने 35000 की मांग की है। सच तो यह है कि बेबी का परिवार मुझे धमका रहा है।

    पेचीदा हुआ मामला, पुलिस भी हैरान

    जांच अधिकारी एएसआइ गुरजीत सिंह के अनुसार यह अपनी तरह का अलग मामला है। आखिर बच्ची किसके हवाले की जाए। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।