Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के RTA दफ्तर से अधिकारी और कर्मचारी गायब, लाेगाें के ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन रजिस्ट्रेशन के काम अटके

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 05:08 PM (IST)

    पंजाब के जिला जालंधर में करप्शन के खिलाफ आप सरकार की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियाें में हड़कंप देखा जा रहा है। अब कई कर्मचारी और अधिकारी आरटीए दफ्तर से गायब रह रहे हैं। इसके चलते लाेग परेशान हाे रहे हैं।

    Hero Image
    जालंधर के आरटीए दफ्तर में पसरा रहा सन्नाटा। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। लोन की किश्तें खत्म करने के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) पर बैंक की हाइपोथिकेशन खत्म करवाने के लिए सचिव, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) कार्यालय को आवेदन किए हुए एक माह से ज्यादा की समयावधि बीत चुकी है। बावजूद इसके अभी तक आनलाइन किया गया आवेदन अधिकारियों के आनलाइन अकाउंट में ही अटका हुआ नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेंद्र पाल शर्मा परेशान है कि उन्होंने फीस का आनलाइन भुगतान भी कर दिया है, लेकिन अपनी आनलाइन आवेदन फाइल को क्लियर करवाने के लिए आखिर कहां जाएं। ऐसे दर्जनों आवेदक हैं, जो आरसी ड्राइविंग लाइसेंस डीएल समेत अन्य कार्यों के लिए भटक रहे हैं मारो बर्मन आरटीए कार्यालय में परेशान हो रहे हैं। वजह यह है कि सचिव आरटीए कार्यालय में बीते एक महीने से कर्मचारी और अधिकारी लगभग गायब ही नजर आ रहे हैं।

    परिवहन विभाग में पसरा सन्नाटा

    महानगर के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) को विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद समूचे परिवहन विभाग में ही सन्नाटा छाया हुआ है। एसबीआई के साथ कुछ एजेंट भी पकड़े गए थे जिन से लाखों रुपए बरामद किया गया था। एजेंटों की कर्मचारियों के साथ सेटिंग तलाशने के लिए भी कार्रवाई चल रही है, जिससे बचने के लिए पूरा अमला ही गायब है।

    अपनी पुरानी कार की आरसी दोबारा बनाने के लिए कई बार आरटीए कार्यालय के चक्कर लगा चुके सरबजीत सिंह बजाज ने कहा कि उन्हें कार्यालय में कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी मिला ही नहीं, जो उन्हें नई आरसी बनाने की प्रक्रिया बता सके।

    पंजाब रोडवेज जालंधर के कार्यालय में लगी कतारें

    ऐसा ही कुछ हाल पंजाब रोडवेज जालंधर के कार्यालय परिसर में स्थित एमवीआई कार्यालय का भी है, जहां पर अब वाहन पासिंग के अटके हुए काम कराने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। सरकार की तरफ से पंजाब रोडवेज के एक अधिकारी को एमवीआई का अतिरिक्त कार्यभार तो सौंपा गया है, लेकिन वह यात्री बसों की पासिंग नहीं कर सकते हैं। कार्यालय से कर्मचारी एवं अधिकारी गायब होने के बारे में जानकारी लेने के लिए महानगर के सचिव आरटीए डॉक्टर रजत ओबरॉय से कोशिश के बावजूद भी संपर्क संभव नहीं हो सका।

    comedy show banner
    comedy show banner