Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली के दिन जालंधर बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या 50 फीसद कम, ऑपरेटर्स ने भी घटाई बसें

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 14 Nov 2020 01:54 PM (IST)

    जालंधर में दिवाली के दिन बस यात्रियों की संख्या आधी रह गई। जिसे देखते हुए बस सर्विस भी घटा दी गई। शनिवार के मुकाबले शुक्रवार को यात्रियों की अच्छी-खासी भीड़ बस स्टैंड पर मौजूद थी और बसें पूर तरह से भरकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं।

    पंजाब रोडवेज की तरफ से शाम के समय की इंटर स्टेट बस सर्विस में भी कटौती की जाएगी।

    जालंधर, जेएनएन। दीवाली वाले दिन दोपहर से लगातार बस यात्रियों की संख्या में गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। एक बजे तक यात्रियों की संख्या में लगभग 50 फीसद की कमी आ चुकी थी। यात्रियों की कमी को देखते हुए निजी बस ऑपरेटर्स की तरफ से बसों की संख्या में भी कटौती की गई है। हालांकि पंजाब रोडवेज की तरफ से बस संचालन पूर्व की भांति लगातार जारी रखा गया। हालांकि शुक्रवार को बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी आमद हुई थी और बसें भी भरकर जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रोडवेज की तरफ से इस बात की संभावना पहले ही व्यक्त की गई थी कि दीवाली वाले दिन शनिवार बाद दोपहर यात्रियों की संख्या में गिरावट आ जाएगी और बसों की संख्या में कटौती संभव है। निजी बस ऑपरेटर की तरफ से यात्रियों की कमी को देखते हुए ही बाद दोपहर बसों की संख्या में कटौती कर दी गई है। सुबह के समय तो इंटर स्टेट बस ऑपरेशन भी चालू था, लेकिन बाद दोपहर उसमें भी कमी आ गई अन्य राज्यों की बसें सुबह ही वापस लौट गई। पंजाब रोडवेज की तरफ से शाम के समय की इंटर स्टेट बस सर्विस में भी कटौती की जाएगी। हालांकि रविवार को पूर्व की भांति सामान्य बस ऑपरेशन चालू रहेगा।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें