Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, बसों में चोरी अब भी जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 09:26 PM (IST)

    पिछले लगभग तीन माह से छापेमारी कर व्यापार जगत में दहशत फैला देने वाला जीएसटी विभाग बिना बिल के बसों में भरकर लाए जा रहे माल की आमद पर कोई रोक नहीं लगा पाया है।

    Hero Image
    व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, बसों में चोरी अब भी जारी

    जागरण संवाददाता, जालंधर

    पिछले लगभग तीन माह से छापेमारी कर व्यापार जगत में दहशत फैला देने वाला जीएसटी विभाग बिना बिल के बसों में भरकर लाए जा रहे माल की आमद पर कोई रोक नहीं लगा पाया है। हालात यह है कि डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स आफिस के आसपास के इलाके से ही बिना बिल के माल लाने एवं ले जाने का गड़बड़झाला चल रहा है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महानगर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल के आसपास के अलावा रामा मंडी चौक, पीएपी चौक, फोकल प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों में बसों से रोजाना सामान को उतरते हुए एवं लोड होते हुए देखा जा सकता है। बिना यात्री के ही आता है माल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इन बसों में जिस माल को बिना बिल के भरकर लाया जाता है। उसके साथ कोई यात्री भी नहीं होता। बस के पहुंचने से पहले ही थ्री व्हीलर एवं अन्य वाहन बस पहुंचने का इंतजार कर रहे होते हैं और बस पहुंचते ही समान को उतार लिया जाता है। सुरक्षा के लिए भारी खतरा

    बिना बिल के लाए जा रहे बोरों में भरे गए सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। बस वाले अपना पैसा लेकर बोरे भरकर ले जाते हैं और अत्यंत तीव्र गति से इस माल को गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता है। कोई पता ही नहीं रहता है कि माल किसकी तरफ से और किसे भिजवाया गया। बिना बिल के माल ला रही बसों के बारे में पूरी जानकारी

    जीएसटी विभाग के पास बिना बिल के माल लेकर आ रही बसों के बारे में पूरी जानकारी रहती है। यह मामला तूल पकड़ने पर एक आध बार कार्रवाई के नाम पर जुर्माने के बाद बसों को छोड़ दिया गया और बिना बिल के माल लाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ज्वेलरी, एंब्रायडरी सूट और आटो पा‌र्ट्स लाए जा रहे

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिना बिल के जिस माल को बसों में भरकर लाया जा रहा है। उनमें ज्वेलरी, आटो पा‌र्ट्स, असेसरीज, एंब्रायडरी सूट आदि भी शामिल रहते हैं।