पूर्व CM चन्नी के भांजे भूपेंद्र हनी की मनी लान्ड्रिंग केस में 22 सितंबर को अगली सुनवाई, ED की भी गवाही दर्ज
Money Laundering case Of Bhupendra Honeyमनी लान्ड्रिंग और रेत की अवैध खुदाई के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी और उसके कारोबारी साथी कुदरत दीप सिंह के केस के मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख निश्चित की है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बुधवार को ईडी के दो सहायक डायरेक्टर की गवाही दर्ज की गई।
जालंधर,जागरण संवाददाता। Money Laundering case Of Bhupendra Honey: जिला एवं सैशन जज निर्भओ सिंह गिल की अदालत ने मनी लान्ड्रिंग और रेत की अवैध खुदाई के मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी और उसके कारोबारी साथी कुदरत दीप सिंह के केस के मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तारीख निश्चित की है।
ईडी के दो सहायक डायरेक्टर की गवाही दर्ज
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में बुधवार को ईडी के दो सहायक डायरेक्टर की गवाही दर्ज की गई। इन दोनों की गवाही अभी पूरी नहीं हुई है, क्योंकि कुछ दस्तावेज आज पूरे नहीं हो सके जिस कारण अब अगली तारीख पर उनकी गवाही फिर से होगी। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हनी करोड़ों के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं।
करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
भूपिंदर सिंह हनी को अवैध बालू खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। 18 जनवरी 2022 को रेड के बाद ईडी ने चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को 23 जनवरी को जालंधर ED दफ्तर में सम्मन किया था, लेकिन हेल्थ ईश्यू का हवाला देकर वे पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर पूछताछ की गई थी। फिलहाल उनका केस कोर्ट में जारी है और अगली सुनवाई सितंबर में तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।