Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलम ठाकुर व अल्पना पुरी बनीं लेडीज क्लब की फूड सेक्रेटरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 07:34 PM (IST)

    जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब का सचिव पद का कार्यभार सुरुचि कक्कड़ ने संभाल लिया है। कार्यभार संभालने से पहले फूड सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों में दोबारा गिनती हुई।

    Hero Image
    नीलम ठाकुर व अल्पना पुरी बनीं लेडीज क्लब की फूड सेक्रेटरी

    जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब का सचिव पद का कार्यभार सुरुचि कक्कड़ ने संभाल लिया है। कार्यभार संभालने से पहले फूड सेक्रेटरी पद के उम्मीदवारों में दोबारा गिनती हुई। 15 दिसंबर को हुए चुनाव में इस पद का नतीजा रोक लिया गया था। गिनती में गड़बड़ी होने व स्टांप सही न लगने की वजह से परिणाम को रोक लिया था। इस पद के बीच टक्कर व्यूई टूगेदर ग्रुप की उम्मीदवार अलपना पुरी व लीडर ग्रुप की उम्मीदवार नीलम ठाकुर के बीच थी। नीलम ठाकुर ने 205 वोट व अल्पना ने 204 वोट हासिल किए थे। उम्मीदवार अल्पना पुरी ने गिनती दोबारा करवाए जाने को लेकर मामला क्लब की प्रधान कृष्णा मीणा के ध्यान में लाया था। उसके चलते मंगलवार को दोनों उम्मीदवारों में दोबारा गिनती शुरू हुई। एक वोट का अंतर सामने आ रहा था। मामले का हल निकालते हुए दोनों उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया दिया गया। चर्चा है कि इस फैसले को लेकर नीलम ठाकुर नाराज दिख रही है। सुबह 12 बजे गिनती शुरू हुई और एक बजे तक बहस चलती रही। बहस होने के बाद फैसला लेते हुए दोनों उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----

    उम्मीदवारों को वितरित किए गए सर्टिफिकेट

    जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब की नई कमेटी को क्लब प्रधान कृष्णा मीणा व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट गगन कुंद्रा थोरी, ज्वाइंट वाइस प्रेसीडेंट विपसना वर्मा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कमेटी में शामिल पदाधिकारी सचिव सुरुचि कक्कड़, संयुक्त सचिव मनिदर धीमान, फूड सेक्रेटरी नीलम ठाकुर व अल्पना पुरी, ज्वाइंट फूड सेक्रेटरी ललिता गुप्ता, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी नीना चौहान के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य रपिदर कौर, पूजा चोपड़ा, पूजा पसरीचा, शिखा गुप्ता, सनवारी, अनुजा, नेहा मेहता, सुनील उप्पल, अंशु चोपड़ा को सर्टिफिकेट दिए गए।

    ---------

    अनु माटा फिर भावुक

    जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव में मात्र 39 वोट से हारी अनु माटा मंगलवार को फिर भावुक हुई। जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब की सदस्यों ने कहा कि अगले चुनाव में माटा को लेडीज क्लब का समर्थन रहेगा। माटा ने विरोधी उम्मीदवार को चुनाव में कड़ी टक्कर दी है। उनकी बातों को सुनकर अनु माटा फिर भावुक हो गई और आंखों में आंसू झलक गए। यह आंसू हार के नहीं थे बल्कि खुशी के थे कि क्लब सदस्यों का इतना प्यार मिल रहा है।