भारत की एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन ने एलपीयू चांसलर, प्रो-चांसलर को सदस्यता से किया सम्मानित
जासं जालंधर भारत की एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन ने एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल और प्रो-चांसलर रश्मि मित्तल को अपनी सदस्यता से सम्मानित किया।

जासं, जालंधर : भारत की एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन ने एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल और प्रो-चांसलर रश्मि मित्तल को अपनी सदस्यता से सम्मानित किया। इस दौरान मेजर जनरल राजीव छिब्बर (एसएम एडीजी एनसीसी डीटीई पीएचएचपीएंडसी) ने एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन रजिस्ट्रेशन यानी कि एसोसिएट मैंबर बनने के सदस्यता कार्ड सौंपे। इस मौके पर उनके साथ ब्रिगेडियर आईएस भल्ला और कर्नल नवजोत एस सिद्धू भी थे।
एनसीसी पूर्व विद्यार्थी संघ राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उन सभी पूर्व एनसीसी कैडेटों को एक छत के नीचे लाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर में सेवा की है। एसोसिएशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और एसोसिएशन के पहले सदस्य बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।