Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Day Special: डा. नवजोत कौर को मनाने में सिद्धू को बेलने पड़े थे पापड़, शादी से पहले रखी चौंकाने वाली शर्त

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 06:51 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस प्रधान की पत्नी डा. नवजोत कौर राजनीति में खासी सक्रिय हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। जब डा. नवजोत कौर मेडिकल कालेज से लौटती थी तो सिद्धू उनके घर के आगे घंटों खड़े रहते थे।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और पत्नी डा. नवजोत कौर। पुरानी तस्वीरें।

    ​​​​​आनलाइन डेस्क, जालंधर। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू सियासत में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं। बहुत कम लाेग जानते होंगे कि नवजोत सिद्धू और डा. नवजोत कौर ने लव मैरिज की है। उनकी लव स्टोरी भी खासी दिलचस्प है। इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022) पर हम आपको बताएंगे कि दोनों पटियाला में कैसे मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब डा. नवजोत को पता चला कुछ गड़बड़ है

    नवजोत सिद्धू तब पिता सरदार भगवंत सिद्धू के साथ पटियाला में रहते थे। वह क्रिकेट खेलते थे। उन्हीं दिनों मेडिकल कालेज से एमबीबीएस कर रही नवजौत कौर से सिद्धू को पहली ही नजर में प्यार हो गया था। हालांकि वह अपने दिल की बात उन्हें बता नहीं पाए। सिद्धू गर्मियों में उनके इंतजार में घंटों उनके घर के बाहर खड़े रहते थे। एक दिन डा. नवजोत कौर की नजर उन पर पड़ी। एक टीवी प्रोग्राम में डा. नवजोत कौर सिद्धू ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि जब भी वह कालेज से लौटकर घर आती थी तो घर के पास एक कोने में एक शख्स हमेशा खड़ा रहता था। एक बंदा रोज-रोज दोपहर में खड़ा रहता था, यानी कुछ गड़बड़ है।

    यह है चिकन शाप का किस्सा

    डा. नवजोत कौर सिद्धू जिस रास्ते से गुजरकर घर लौटती थी, वहां एक चिकन शाप थी। सिद्धू नवजोत कौर से मिलने के लिए अपने दोस्तों के साथ वहां घंटों बैठे रहते थे। इस दौरान दोस्तों की पार्टी हो जाती थी। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिद्धू डा. नवजोत कौर से दोस्ती करने में कामयाब रहे। लेकिन कहानी में अभी एक ट्विस्ट बाकी था।

    बेटे करण और बेटी राबिया के साथ सिद्धू दंपती की पुरानी फोटो।

    फिर, सभी 36 गुण मिल गए

    जी हां, जब डा. नवजोत कौर ने शादी के लिए हां कर दी तो सिद्धू ने चौंकाने वाला प्रस्ताव रख दिया। सिद्धू ने शादी से पहले कुंडली मिलाए जाने की बात कही। हालांकि दोनों प्यार के बीच सितारे भी नहीं और उनके सभी 36 गुण मिल गए। फिर दोनों ने पारंपरिक रूप से गुपचुप शादी कर ली। उस दौर में मीडिया को इसकी भनक काफी देर में मिली।

    फैशन की दुनिया में बेटी राबिया

    नवजोत सिंह सिद्धू और डा. नवजोत कौर के एक बेटा करण और बेटी राबिया है। राबिया सिद्धू फैशन डिजाइनर हैं और हाल में पिता के राजनीतिक विरोधियों पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। राबिया ने कहा है कि वह पिता की जीत तक शादी नहीं करेंगी।