Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरगाड़ी कांड में नवजोत सिद्धू का केजरीवाल पर निशाना, पूछा- अब 24 घंटे में कार्रवाई करने से कौन रोक रहा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:05 PM (IST)

    नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी मामले में अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि अब आप सरकार को कार्रवाई करने से कौन रोक रहा। वीडियो में केजरीवाल 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की फाइल फोटो।

    आनलाइल डेस्क, जालंधर। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी सरकार पर पहला तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को उन्होंने वीडियो एक शेयर करके पूछा है कि अब आप सरकार को बरगाड़ी कांड के दोषियों को गिरफ्तार करने से कौन रोक रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले की वीडियो में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल बरगाड़ी कांड को लेकर बात करते दिख रहे हैं। सिद्धू ने केजरीवाल को याद दिलाया कि वह 24 घंटे के अंदर बरगाड़ी कांड के दोषियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे थे। अब उनकी सरकार है तो उन्हें कौन रोक रहा है। 

    वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी कांड के मास्टरमाइंडों को आज तक कोई सजा नहीं मिली। मास्टर माइंड कौन हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट उठाकर देख लें, उसमें नाम लिखे हुए हैं।  बरगाड़ा कांड के दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जा सकता है। 

    1 लाख करोड़ का पैकेज मांगने पर तंज, फिर डिलीट किया वीडियो 

    सिद्धू ने बाद में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के वीडियो शेयर करके केंद्र से 1 लाख करोड़ का पैकेज मांगने पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि आप ने फंड जुटाने का दावा किया था लेकिन अब केंद्र सरकार से पैकेज की भीख मांगी जा रही है। हालांकि बाद में उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। 

    सिद्धू ने लिखा कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह 30,000 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार मिटाकर और 20,000 करोड़ रुपये रेत और ट्रांसपोर्ट माफिया पर नकेल कसकर एकत्र करेंगे। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत मान कटोरा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे खड़े हो गए और हर वर्ष 50,000 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। यह कितनी बड़ी बिडंबना है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद पंजाब विधानसभा का चुनाव हार गए थे। उन्हें अमृतसर पूर्वी सीट से आम आदमी पार्टी की डा. नवजोत कौर ने बड़े अंतर से पराजित किया।