Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स की रिपोर्ट खोलने में सरकार को क्या डर, सिद्धू यही बात उठा रहे: डा. नवजोत कौर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:11 PM (IST)

    डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि ड्रग्स की रिपोर्ट आ चुकी है और अदालत सरकार को कहती है कि रिपोर्ट खोलें और जिनका नाम आ रहा है। अब सिद्धू यही कह रहे ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमृतसर में नवजोत कौर सिद्धू पार्षदों को फागिंग मशीन भेंट करते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि उनकी किसी के साथ कोई निजी लड़ाई नहीं है। जिन मुद्दों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, उन मुद्दों पर कांग्रेस ध्यान नहीं दे रही थी। यही कारण रहा कि सिद्धू ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और हाईकमान ने उन्हें पंजाब प्रधान बनाया। वह अब भी मुद्दों की बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरगाड़ी कांड और नशे का मुद्दा अहम है। ड्रग्स की रिपोर्ट आ चुकी है और अदालत सरकार को कहती है कि रिपोर्ट खोलें और जिनका नाम आ रहा है, उसे सजा दें लेकिन सरकार कहती है कि अदालत परमिशन दे। अब सिद्धू यही कह रहे हैं कि उन्हें (सरकार को) किस बात का डर है, जो रिपोर्ट नहीं खोल रहे। उस समय में पंजाब सरकार के 40 विधायकों ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं, वह आज चुप इसलिए हैं कि सिद्धू सही बात कर रहे हैं। वहीं एसपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को वही एजी क्यों मिला, जिसने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की जमानत करवाई।

    डा. नवजोत कौर सिद्धू मंगलवार को कांगड़ा कालोनी में दमूही मंदिर के पास अपने हलके के पार्षदों को फागिंग मशीनें भेंट करने के लिए पहुंची थीं। उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के दामाद को एडिश्नल एडवोकेट जनरल बनाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर उन्हें नियुक्त किया है तो काबिलियत के आधार पर किया होगा। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी (डेवलपमेंट) रणबीर सिंह मुधल, पार्षद पति गिरीश शर्मा, पार्षद मोनिका शर्मा, जिला कांग्रेस की प्रधान जतिंदर सिंह सोनिया, महिला कांग्रेस की प्रधान शिवानी शर्मा, पार्षद जसविंदर सिंह लाडो पहलवान और अन्य मौजूद थे।

    मजीठिया  को सिद्धू से डर, अरूसा पर आज तक नहीं बोले

    इस दौरान उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से सिद्धू पर उठाए सवालों पर उनका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि मजीठिया आज तक पाकिस्तानी महिला अरूसा आलम के बारे कुछ नहीं बोले जबकि सालों तक अकाली दल की सरकार भी रही है। उन्होंने कहा कि मजीठिया को सिद्धू से डर लगता है, क्योंकि वह उनकी ड्रग रिपोर्ट खुलवाने में लगे हैं।