जालंधर एलपीयू में 51वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता शुरू, हैंडबाल में जयपुर, बैंगलुरु व हैदराबाद ने दर्ज की जीत
जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में 1253 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। केवी चार के प्रिंसिपल करमबीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, बास्केटबाल, वालीबाल व हैंडबाल के मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में 1253 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
खिलाड़ी विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना व प्रतिभा का परिचय दे रहे है। मंगलवार के खेल मुकाबले में हैंडबाल अंडर-14 लड़के वर्ग में जयपुर ने चेन्नई को 34-4 स्कोर, बैंगलुरु ने एर्नाकुलम को 15-9 स्कोर, हैदराबाद ने लखनऊ को 26-9 स्कोर, रांची ने रायपुर को 24-12 स्कोर से जीत दर्ज की। कबड्डी में जम्मू ने जबलपुर को 55-35 स्कोर, आगरा ने एर्नाकुलम को 83-23 स्कोर से हराकर जीत दर्ज की।
बास्केटबाल अंडर-14 वर्ग में देहरादून ने एर्नाकुलम को 30-10 स्कोर, चंडीगढ़ ने चेन्नई को 17-10 स्कोर से जीत दर्ज की। वालीबाल में अहमदाबाद ने जबलपुर को 2-0 स्कोर, वाराणसी ने गुरुग्राम को 2-1 स्कोर, चंडीगढ़ ने मुंबई को 2-0 स्कोर से हराया। केवी चार के प्रिंसिपल करमबीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को भी खेल मुकाबलों का सिलसिला जारी रहेगा।
पहले दिन करवाए गए मुकाबले
पहले दिन कबड्डी व हैंडबाल के मुकाबले करवाए गए। अंडर-14 वर्ग कबड्डी में अहमदाबाद ने चेन्न्ई को 45-39 स्कोर, कोलकाता ने गुरुग्राम को 56-46 स्कोर से हराया। हैंडबाल मुकाबले में अंडर-14 वर्ग में लखनऊ ने दिल्ली को 13-7 स्कोर, रांची ने रायपुर को 24-12 स्कोर से हराया। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन अवार्डी (फुटबाल) गुरदेव सिंह गिल ने किया। मुख्यातिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के साथ जुड़ना चाहिए। एलपीयू के खेल मैदान बेहतर हैं। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा मार्च मास्ट किया गया। इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में एलपीयू के सीनियर डीन डा. सौरभ लखनपाल, केवीएस आरओ चंडीगढ़ के सहायक आयुक्त टी ब्रहमानंद, प्रिंसिपल करमबीर सिंह उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।