Move to Jagran APP

National Dengue Day : जालंधर में सेहत विभाग की आधी फौज के साथ डेंगू से लड़ने की तैयारी, लंबे समय से नहीं भरे गए पद

जालंधर में सेहत विभाग के 88 के करीब पद लंबे अर्से से खाली है। 43 प्रतिशत स्टाफ की कमी के अलावा करीब तीन दर्जन के करीब कर्मचारी अपने गृह जिलों या फिर विभाग के अफसरों की तीमारदारी में जुटे है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 10:08 AM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 10:08 AM (IST)
National Dengue Day : जालंधर में सेहत विभाग की आधी फौज के साथ डेंगू से लड़ने की तैयारी, लंबे समय से नहीं भरे गए पद
जालंधर में सेहत विभाग आधी फौज के साथ डेंगू से लड़ने की तैयारी कर रहा है।

जालंधर [जगदीश कुमार]। डेंगू हर साल प्रशासन की ‘मच्छरदानी’ में छेद कर रहा है और इसके बचाव को लेकर अधिकारी हाथ मलते रह जाते है। सेहत विभाग आधे कर्मचारियों की फौज के बल पर लोगों को डेंगू को हराने का सपना देख रहा है। हर साल डेंगू से बचाव के लिए कमेटियां बनाई जाती है लेकिन वह फाइलों में ही सिमटकर रह जाती है। सेहत विभाग के अनुसार, जिले में मेल हेल्थ वर्करों के कुल 224 पद है। इनमें से 88 के करीब पद लंबे अर्से से खाली है। 43 प्रतिशत स्टाफ की कमी के अलावा करीब तीन दर्जन के करीब कर्मचारी अपने गृह जिलों या फिर विभाग के अफसरों की तीमारदारी में जुटे है।

loksabha election banner

शहर में हालात और भी नाजुक है। शहर में 25 कर्मचारियों में से 16 डेपुटेशन पर अपने गृह जिलों में सरकारी नौकरी का मजा लूट रहे है। कर्मचारी गृह जिलों में ड्यूटी कर रहे है परंतु वेतन यहां से पा रहे है। समस्या का समाधान करने के लिए विभाग राजनीतिक दबाव के आगे बेबस है। मच्छर जांच के लिए भेजने वाले कर्मियों के तीन पद है और दो खाली पड़े है।

बरसात से पहले ही करने होंगे प्रयास : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह का कहना है कि डेंगू तकरीबन दो-तीन साल में कई इलाकों में दोबारा सक्रिय होता है। बरसात से पहले लोगों में जागरूकता से डेंगू को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों को डेपुटेशन पर गए कर्मियों को वापस भेजने की बात रखी जाएगी। डेंगू से बचाव के लिए सेहत विभाग ने सर्वे शुरू करवा दिया है और लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

कूलर व घर के अंदर पनप सकता है डेंगू

जिला महामारी अधिकारी डा. शोभना बंसल कहती है कि डेंगू मच्छर के अंडे डेढ़ साल जीवित रह सकते है। बाहर भले ही तापमान डेंगू मच्छर के विरुद्ध है जबकि कूलर और घर के अंदर का तापमान डेंगू को बढ़ावा देने में सही है। मच्छर को पनपने के लिए 22-31 डिग्री सेल्सियस तापमान और 60 प्रतिशत से अधिक ह्यूमिडिटी पर्याप्त है।

डेंगू बुखार के लक्षण

तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, जी मचलाना व उलटियां आना, थकावट महसूस होना, चमड़ी पर दाने व हालत खराब होने पर नाक, मुंह व मसूड़ों में खून बहना।

बचाव के लिए ये सावधानियां बरतें

  • कूलर, गमलों व फ्रिजों की ट्रे में खड़े पानी को सप्ताह में एक बार जरूर अच्छी तरह साफ करके सुखाओ।
  • छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कनों को बंद रखें।
  • टूटे बर्तनों, ड्रमों व टायरों आदि को खुले में न रखें।
  • घरों के आसपास पानी न खड़ा होने दें या खड़े पानी में सप्ताह में एक बार जला काला तेल डाल दें।
  • यह मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनें जिससे शरीर पूरी तरह ढका रहे।
  • घरों व दफ्तरों में मच्छर भगाओ क्रीम/तेल आदि का इस्तेमाल करें।
  • सोने के समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
  • बुखार में पैरासीटमोल टेबलेट का इस्तेमाल करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.