Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु नानक नेशनल कॉलेज में 48वीं वार्षिक खेलें संपन्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Feb 2018 07:06 PM (IST)

    गुरु नानक नैशनल कॉलेज (को-एड) नकोदर की 48वीं वार्षिक खेलें सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। इस दौरान कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने ट्रिपल जंप, नेजा फेंकना, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, रस्साकशी आदि में हिस्सा लिया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खेल प्रमोटर व कॉलेज के विद्यार्थी रहे ज¨तदर ¨सह तोची काला संघा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे।

    गुरु नानक नेशनल कॉलेज में 48वीं वार्षिक खेलें संपन्न

    संवाद सहयोगी, नकोदर

    गुरु नानक नैशनल कॉलेज (को-एड) नकोदर की 48वीं वार्षिक खेलें सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। इस दौरान कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने ट्रिपल जंप, नेजा फेंकना, थ्री लेग रेस, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, रस्साकशी आदि में हिस्सा लिया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खेल प्रमोटर व कॉलेज के विद्यार्थी रहे ज¨तदर ¨सह तोची काला संघा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बेस्ट एथलीट गुरसिमरन ¨सह (बीसीए समेस्टर-4) व र¨मदर कौर (बीएससी समेस्टर-6) को चुना गया। कॉलेज ¨प्रसिपल डॉ. जसपाल ¨सह ने आए हुए मेहमानों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य मेहमान ज¨तदर ¨सह तोची काला संघा ने कॉलेज के जिम के लिए 1 लाख 1 हजार रुपये दान किए। कॉलेज की तरफ से तोची काला संघा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुर¨वदर ¨सह सरींह (यूके), कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान हर¨जदर ¨सह सोही, खजांची चौधरी ेिसमरतपाल ¨सह, न¨रदरजीत ¨सह विर्क, रवि विर्क, स्वर्ण ¨सह संघा, दर्शन ¨सह सरींह, ज्ञानी लाभ ¨सह, जगीर ¨सह सोही, सुख¨वदर ¨सह संधू, र¨जदर ¨सह गिल, धर¨मदर ¨सह व ¨प्रसिपल डॉ. जसपाल ¨सह ने विजेताओं को इनाम वितरित किए। इन खेलों का आयोजन डॉ. इन्द्रजीत ¨सह मुखी शारीरिक शिक्षा विभाग व प्रो. मनजीत ¨सह की अगुआई में किया गया जबकि मंच संचालन की भूमिका प्रो. गोल्डी महे व अमनजोत बग्गा ने निभाया।

    comedy show banner
    comedy show banner