Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पुलिस ने छापा मारी करके एक गैंग के 10 सदस्यों को पकड़ा, 2 देसी पिस्टलें और हथियार बरामद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    नकोदर पुलिस ने शंकर रोड़ पर छापा मारकर हथियारबंद गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में दो देसी पिस्तौल और तेज धार हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जिससे गिरोह के मंसूबों का पता लगाया जा सके।

    Hero Image
    पुलिस ने छापा मारी करके एक गैंग के 10 सदस्यों को काबू

    संवाद सहयोगी, नकोदर। थाना सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर शंकर रोड़ पर एक बेसमेंट में छापामारी करके एक गैंग के 10 व्यक्तियों को दो देसी पिस्टलों व तेज धार हथियारों सहित गिरफ्तार करके सभी गिरफ्तार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंधी प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि 16 सितम्बर 2025 को एएसआई दविन्दर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान डा. अम्बेडकर चौंक मौजूद था मुखबिर खास ने सूचना दी एक लडाई झगड़ा करने वाले गैंग के सदस्य हथियारों और हथिारों से लैस होकर बेसमेंट में बैठे है जो किसी भी अनहोनी घटना यो अंजाम दे सकते हैं।

    सूचना मिलते ही एएसआई की ओर से पुलिस पार्टी सहित छापामारी थी तो सभी 10 आरोपी आयोजित ''''हरनेक सिंह उर्फ गोरी पुत्र सतपाल निवासी हवेली पत्ती गांव मल्सीयां थाना शाहकोट, रोहित पुत्र सर्बजीत सिंह निवासी पत्ती गांव मल्सीयां थाना शाहकोट, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी उर्फ अज्जी, पुत्र जसवंत सिंह की निवासी गांव बांगीवाल, थाना महितपुर, हजुर सिह उर्फ गग्गु पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव बांगीवाल थाना महितपुर, मंजर मनजिंदर सिंह अर्थ मन्ना पुत्र लाभ सिंह निवासी बांगीवाल, कुलजीत सिंह पुत्र लाभ लिए निवासी गांव बांगीवाल, राजकुमार उर्फ प्रिंस पुत्र शिंगारा लाल निवासी परजीयां कलां थाना शाहकोट, क्रृष उर्फ बिल्ला पुत्र सुखदेव निवासी बीरपिंड थाना सदर नकोदर, हरविंदर सिंह उर्फ हैरी पुत्र किरपाल सिंह निवासी बालौकी कलां थाना महितपुर, सुन्दर भट्टी

    उर्फ भट्टी पुत्र नीटा निवासी गांव किल्ली थाना शाहकोट को गिरफ्तार कर लिया। उनसे दो पिस्टल व तेज हथियार बरामद कर सभी 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया पुलिस ने रिमांड हासिल थाले पूछताछ शुरु कर दी है,