Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: अलावलपुर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    किशनगढ़ के अलावलपुर में पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि विशेष सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान रमा शंकर सोनू यादव और बल्लू के रूप में हुई है। वे राहगीरों को रोककर लूटपाट करते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें और हथियार बरामद किए हैं।

    Hero Image
    अलावलपुर पुलिस चौकी ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, किशनगढ़। निकटवर्ती कस्बे अलावलपुर की पुलिस को चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन लुटेरों के गिरफ्तार होने की सूचना मिली है। इस मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी अलावलपुर एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि विशेष पुलिस प्रमुख की सूचना पर कस्बे की घेराबंदी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घेराबंदी के दौरान, अवलपुर चौकी पर एएसआई परमजीत सिंह सहित पुलिस दलजब दो मोटरसाइकिलों पर तीन लुटेरे आते दिखाई दिए, तो उन्हें बिना पंजीकरण वाली मोटरसाइकिलों पर रोका गया। आपको बता दें कि यह नाका अलावलपुर फाटक (मोड़ रेलवे स्टेशन) पर स्थापित किया गया था

    तब मुख्यमंत्री ने बताया कि रमा शंकर उर्फ शंकर पुत्र राम सुरेमल, निवासी पंकज का अहाता, हरदयाल नगर, जालंधर, पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 जालंधर, सोनू यादव पुत्र होशिला प्रसाद यादव, निवासी पंकज का अहाता, हरदयाल नगर, जालंधर, थाना डिवीजन नंबर आठ, जालंधर और बल्लू पुत्र पप्पू, निवासी मोहल्ला संतोखपुरा नजदीक ढींगरा मेडिकल स्टोर, जालंधर, निवासी पंकज का अहाता, हरदयाल नगर, जालंधर, थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर ने बताया कि ये तीनों मिलकर रात के समय मेन जीटी रोड और लिंक रोड पर आने-जाने वाले राहगीरों को रोकते हैं और दरांती की नोक पर या जान से मारने की धमकी देकर उनसे मोटरसाइकिल और पैसे लूटते हैं।

    उपरोक्त तीनों व्यक्ति अभी भी चोरी की गई दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर और लूटपाट करने के इरादे से जालंधर से किशनगढ़ होते हुए आदमपुर आ रहे हैं। यदि इस स्थान पर नाकाबंदी कर दी जाए और जालंधर से किशनगढ़ व आदमपुर आने वाले मोटरसाइकिलों की जांच की जाए तो उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया जा सकता है।

    उधर, पुलिस पोस्ट अलावलपुर के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना सही व पुख्ता होने के कारण पुलिस पोस्ट अलावलपुर की पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर किशनगढ़ जालंधर की तरफ से आ रहे दो चोरी के मोटरसाइकिलों को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी रामा शंकर पुत्र उर्फ शंकर की डिग्गी से एक तेजडर दातार व एक चोरी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल मार्का टीवीएस रेडर और सोनू यादव व बल्लू के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल नंबर पीबी 65 पी 0681 मार्का स्प्लेंडर और सोनू यादव की डिग्गी से एक तेजधार लोहे की दातार बरामद की। और उपरोक्त आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया गया।

    उधर, एएसआई पुलिस पोस्ट अलावलपुर परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहनता से आगे पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों द्वारा लूटपाट की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है। इस कारण पुलिस ने माननीय न्यायालय से आरोपी के खिलाफ दो दिन का पुलिस रिमांड देने का अनुरोध किया है।