Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Laundering Case: चर्चित पादरी अंकुर नरूला के ठिकानों पर IT की रेड, घर के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 01:38 PM (IST)

    पंजाब का चर्चित पादरा अंकुर नरूला एक बार फिर इनकम टैक्स के रडार पर आ गया है। मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। अंकुर नरू ...और पढ़ें

    Hero Image
    चर्चित पादरी अंकुर नरूला के ठिकानों पर IT की रेड

    पंजाब, एएनआई। आयकर विभाग ने जालंधर में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चर्चित ईसाई पादरी अंकुर नरूला (Pastor Ankur Narula) के निवास पर छापेमारी की। छापेमारी अभी भी जारी है। उनके घर के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्लौर, कपूरथला और चंडीगढ़ समेत चर्च से जुड़े 10-15 ठिकानों पर भी छापे मारे गए। इनकम टैक्स की टीम फिलहाल नरूला के जालंधर स्थित घर के अंदर है। छापेमारी पूरी होने तक किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।

    क्यों की गई छापेमारी

    प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि आयकर विभाग ने पैसे के लेन-देन के संबंध में कुछ अनियमितताएं पकड़ी हैं। इसके अलावा, यह कहा गया है कि आईटी विभाग ने विदेशों से अनियमित लेनदेन को भी चिन्हित किया है।

    कुछ महीने पहले भी हुई थी छापेमारी

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आयकर विभाग टीम ने पादरी अंकुर नरूला के यहां छापेमारी की है। कुछ महीने पहले भी आईटी टीम ने छापा मारा था और उसे एक प्रश्नावली सौंपी थी। उस दौरान खुलासा हुआ कि अंकुर स्विट्जरलैंड में एक चर्च बनाने में निवेश कर रहा था और इसलिए वह भारत से पैसा विदेश भेज रहा था।