Mohali Blast : अदालत ने निशान सिंह को चार दिन के रिमांड पर भेजा, मध्य प्रदेश से लाए विदेशी पिस्तौल की होनी है बरामदगी
मोहाली हमले के मामले मे गिरफ्तार निशान सिंह को पुलिस ने हथियारों की बरामदगी के लिए दोबारा अदालत में पेश कर चार दिन का और रिमांड हासिल किया है। आठ मई को फरीदकोट पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में उसने चार कुख्यात गैंगस्टरों को पकड़ा है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। मोहाली हमले के मामले में गिरफ्तार निशान सिंह को पुलिस ने सोमवार को हथियारों की बरामदगी के लिए दोबारा अदालत में पेश कर चार दिन का और रिमांड हासिल किया है। आठ मई को फरीदकोट पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में उसने चार कुख्यात गैंगस्टरों को पकड़ा है। पकड़े गए गैंगस्टर नाभा जेल ब्रेक कांड के सरगना के साथी है। आरोपितों के पास से एक किलो हेरोइन, चार पिस्तौल, गोलियां बरामद हुई है। गैंगस्टरों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ कीपा पुत्र इकत्तर सिंह निवासी माणूंके जिला मोगा, सेवक सिंह निवासी गांव लहरी (बठिंडा), सुखचैन सिंह उर्फ भुजिया गांव मत्ता (मानसा) और सुखमन्दर सिंह उर्फ काला निवासी गांव जोधपुर (बठिंडा) के तौर पर हुई थी।
इनसे पूछताछ में निशान सिंह का नाम सामने आया, जिसे अमृतसर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड की अवधि के दौरान ज्यादा समय तक निशान सिंह मोहाली पुलिस के पास रहा, जिससे गैंगस्टर व हथियारों की बरामदगी मामले में जांच आगे नहीं बढ़ पाई। सोमवार को निशान सिंह की आदलत में रिमांड के लिए पेशी के दौरान फरीदकोट पुलिस ने बताया कि निशान सिंह की निशानदेही पर फरीदकोट जिले के चंदबाजा गांव से एक और पिस्तौल बरामद की जा चुकी है, जबकि दूसरी वेहवा से बरामद की जानी है। उक्त मामले में अब तक 6 पिस्तौल बरामद हो चुकी है। मध्यप्रदेश से उक्त आरोपितों ने कुल 22 पिस्तौल लाई गई थी, जिसे पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बेचा या रखा गया है, इन्हीं की बरामदगी के लिए निशान सिंह का पुलिस ने चार दिन का और रिमांड हासिल किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।