जालंधर में विधायक शीतल अंगुराल ने किया डीसी आफिस का दौरा, बोले- परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बोल-बाला
जालंधर के विधायक शीतल अंगुराल ने डीसी आफिस का दौरा किया। विधायक ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। उन्होंने कहा कि आर्यन अकैडमी को क्लीन चिट देने के मामले को भी प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर डीसी आफिस में पहुंचे विधायक शीतल अंगुराल ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर लोगों को राहत देने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। उन्होंने कहा कि आर्यन अकैडमी को क्लीन चिट देने के मामले को भी प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर एडीसी मेजर अमित सरीन ने कहा कि प्रशासन इमानदारी के साथ काम कर रहा है। इसके बाद विधायक ने सब रजिस्ट्रार ऑफिस का भी दौरा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।