Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में एमईएस के सरकारी ठेकेदार ने पंखे से फंदा लगा जान दी

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Dec 2020 07:22 AM (IST)

    Jalandhar Suicide थाना कैंट के तहत आते लाल कुर्ती के नजदीक एमईएस में सरकारी ठेकेदार का काम करते एक व्यक्ति ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    थाना कैंट के तहत आते लाल कुर्ती के नजदीक एमईएस में सरकारी ठेकेदार ने फंदा लगा लिया।

    जालंधर, जेएनएन। थाना कैंट के तहत आते लाल कुर्ती के नजदीक एमईएस में सरकारी ठेकेदार का काम करते एक व्यक्ति ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संत नगर, लाडोवाली रोड निवासी कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। घटना सोमवार देर शाम की है। घटना का पता उस समय चला जब एमईएस का गार्ड राउंड कर रहा था। इसके बाद कैंट पुलिस को सूचित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना कैंट के प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मृतक के बेटे मनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीते 40 सालों से सरकारी ठेकेदारी कर रहे थे। देर शाम चौकीदार ने फोन करके बताया कि उनके पिता ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।