संत कृष्ण नाथ ने डेरों के महापुरुषों से किया विचार-विमर्श
डेरा संत बाबा फूल जी संत बाबा ब्रह्मनाथ जी नानक नगरी जीटी रोड चहेड़ू के मुख्य सेवादार बाबा कृष्ण नाथ ने रविदासिया धर्म के डेरों के महापुरुषों से विशेष मुलाकात कर रविदासिया धर्म की चढ़दी कला के लिए विचार-विमर्श किया।

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : डेरा संत बाबा फूल जी, संत बाबा ब्रह्मनाथ जी, नानक नगरी जीटी रोड चहेड़ू के मुख्य सेवादार बाबा कृष्ण नाथ ने रविदासिया धर्म के डेरों के महापुरुषों से विशेष मुलाकात कर रविदासिया धर्म की चढ़दी कला के लिए विचार-विमर्श किया।
डेरा संत बाबा सरवन दास जी कचखंड बल्लां के मुख्य सेवादार संत बाबा निरंजन दास, डेरा संत बाबा हंसराज गुरु रविदास तीर्थ सचखंड पंडवा के मुख्य सेवादार संत बाबा महिदरपाल, संत बाबा पारस नाथ नंगल खेड़ा के मुख्य सेवादार संत बाबा टहल नाथ, डेरा संत बाबा मेला राम भरोमजारा के मुख्य सेवादार संत बाबा कुलवंत राम प्रधान गुरु रविदास संप्रदाय सोसायटी रजि. (पंजाब), साईं पप्पल शाह भरोमजारा चेयरमैन सूफियाना प्रबंधक कमेटी पंजाब, संत बाबा गोबिद दास गोबिदपुरा फगवाड़ा के मुख्य सेवादार संत बाबा देसराज जी से विशेष मुलाकात करते गुरु रविदास महाराज के बताए मार्ग पर चलने व रविदासिया धर्म की धर्म कला के लिए विचार-विमर्श किया। इस मौके पर सेक्रेटरी कमलजीत खोथड़ां, धर्मपाल कलेर, सीतल सिंह ढंडा गोरा ठेकेदार, जसविदर बिल्ला व अन्य सेवादार मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।