Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Today: धूप खिली मगर सर्दी से नहीं मिली राहत, शीतलहर से कांपेगा पंजाब; मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

    By Ankit Sharma Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 07:47 AM (IST)

    मंगलवार को अच्छी धूप खिलने से मौसम पूरी तरह से साफ हो गया और मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। हालांकी सर्द हवाओं के थपेड़े ठंडक का अहसास करवाते रहे। बता दें कि 24 घंटे पहले न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    Hero Image
    प्रदेश में शीत हवाओं को लेकर जारी किया येलो अलर्ट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Weather: मंगलवार के दिनभर अच्छी धूप खिली रही और मौसम भी पूरी तरह से साफ रहा। हालांकि इस बीच चलने वाली सर्द हवाओं के थपेड़े ठंडक का अहसास करवाते रहे। जिसके चलते ही मौसम विभाग की तरफ से अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे पहले न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस हिसाब से देखें तो न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस में गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

    मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

    मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को भी धूप खिलने के साथ-साथ तेज बर्फीली हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में भी उतार चढ़ाव देखा जा सकेगा। जबकि बाकी के दिनों के लिए मौसम ठीक ही रहने की संभावनाएं जताई है।

    ये भी पढे़ं- बुजुर्ग दंपती ने टूटी सीटों पर किया सफर, आठ लाख से अधिक में खरीदे थे बिजनेस क्लास के टिकट, अब एयर इंडिया भरेगा जुर्माना

    30 घंटे सबसे शुद्ध हवा रहने के बाद बिगड़ने लगा एक्यूआई

    रविवार को हुई वर्षा के बाद से सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में भी बेहतर सुधार आया था। तब 30 घंटे एक्यूआई 50 से भी कम रहा। जिसके चलते ही अधिकतम एक्यूआई 46, न्यूनतम 23 और एवरेज एक्यूआई 35 रिकार्ड किया था।

    मगर मंगलवार को दिनभर भले मौसम साफ रहा, मगर एक्यूआई का स्तर जरूर बिगड़ गया। जिसके चलते ही अधिकतम एक्यूआई 131, न्यूनतम 57 और एवरेज 78 दर्ज किया गया।

    ये भी पढे़ं- रेड लाइट पर खड़ी थी कार, अचानक लगी आग; चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड चौक पर हुआ हादसा