Mohali Attack: इंटेलिजेंस आफिस पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता लखबीर ने दी थी पुलिस को धमकी, अब 20 केस दर्ज
Mohali Attack मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस आफिस पर हमले के मामले के मुख्य साजिशकर्ता लखबीर सिंह ने कुछ समय पहले पुलिस को सबक सिखाने की धमकी दी थी। लखबीर के खिलाफ हत्या सहित करीब 20 मामले दर्ज हैं।

तरनतारन, [धर्मबीर सिंह मल्हार] । मोहाली में नौ मई को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तरनतारन के लखबीर सिंह पर हत्या समेत कुल 20 मामले दर्ज हैं। पिछले साल अक्टूबर में उसने फेसबुक पर पोस्ट डालकर पंजाब पुलिस को धमकी दी थी। इसमें उसने कहा था कि यदि उसके परिवार को बेवजह परेशान किया, तो इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
घर में छापेमारी हुई तो पंजाब पुलिस को दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की थी। पुलिस को पट्टी के दोहरे हत्याकांड मामले में भी लखबीर की तलाश है। तरनतारन ने उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने का प्रयास किया गया था, जो सफल नहीं हो पाया। इसके बाद लखबीर तरनतारन में व्यापारियों को धमकाकर लगातार रंगदारी वसूलता रहा है।
हरिके पत्तन का रहने वाले लखबीर सिंह के खिलाफ मोगा, तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर में कई मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या प्रयास, अवैध असलहा रखने, नशीले पदार्थो का कारोबार करने, अपहरण, लूटपाट और रंगदारी लेने के मामले शामिल हैं।
पट्टी के दोहरे हत्याकांड में भी पुलिस को लखबीर की तलाश
27 मई, 2021 को लखबीर ने ए कैटेगरी के गैंगस्टर प्रीत सेखों अंबसरिया को फिरौती देखकर दो युवाओं प्रभजीत सिंह पूर्ण और अमनदीप सिंह फौजी की हत्या करवाई थी। 28 अक्टूबर, 2021 को चोहला साहिब के पेट्रोल पंप कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।
तरनतारन के व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी वसूलता रहा है
रंगदारी मांगने के अगले ही दिन लखबीर ने के दो साथियों ने पेट्रोल पंप पर कारोबारी के बेटे पर गोलियां चलाई थीं। हालांकि, इसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में थाना चोहला साहिब पुलिस ने दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान लखबीर के घर हरिके पत्तन में दबिश दी तो 20 अक्टूबर को लखबीर ने फेसबुक पर पंजाब पुलिस को चेतावनी दी थी।
जाली पासपोर्ट से कनाडा गए लखबीर सिंह ने पट्टी व तरनतारन में कई नामी व्यापारियों को जान से मारने की धमकियां देकर करोड़ों की रंगदारी वसूली है। इस मामले में करीब छह एफआइआर तीन माह में दर्ज हुई हैं।
जगरूप व उसके भाई चढ़त सिंह को हत्या के मामले में हुई थी उम्रकैद
भारत-पाक सीमा के साथ सटे खेमकरण के गांव मेहंदीपुर के जगरूप सिंह ने अपने भाई चढ़त सिंह के साथ मार्च 2015 में श्री सनातन धर्म सभा, खेमकरण के अध्यक्ष शशि कपूर की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या की थी। इस मामले में चढ़त सिंह व जगरूप दोनों को उम्र कैद की सजा हुई थी।
करीब एक माह पहले पैरोल पर आए दोनों भाइयों में से जगरूप को मोहाली पुलिस ने 11 मई को हिरासत में लिया था, जबकि चढ़त ¨सह फरार हो गया था। जेल पहुंचने के बाद इन दोनों भाइयों ने शशि कपूर के परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी थी। इस मामले खेमकरण में केस दर्ज है।
जीजा निशान सिंह व साला सोनू भी कई मामलों में वांछित
तरनतारन के गांव कुल्ला के निशान सिंह के खिलाफ भी तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और फरीदकोट जिले में आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, नशा तस्करी व लूटपाट समेत 13 मामले दर्ज हैं। निशान सिंह के साले गुरु नानकपुरा के अनंतदीप सिंह सोनू के विरुद्ध लूटपाट व नशा तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं। सोनू अपने जीजा निशान सिंह के साथ अमृतसर में लग्जरी गाडि़यों में घूमने का शौकीन रहा है।
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर भाग गया था रैंबो
पट्टी शहर के मोहल्ला चट्ठुआं का रहने वाला बलजिंदर सिंह रैंबो जम्मू-कश्मीर की ओर भाग गया था। उसे खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर दबोचा गया। बल¨जदर सिंह रैंबो के विरुद्ध पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं। हालांकि नशा तस्करों और गैंगस्टरों से संपर्क रखने के उसके खिलाफ कई आरोप लगते रहे हैं। करीब दस दिनों से रैंबो पट्टी शहर से गायब था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।