Jalandhar News: गोराया में महंत की मौत, स्वजनों ने शिष्या पर लगाए गंभीर आरोप
जालंधर के गोराया में महंत शिवानी महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने शिष्या नितका महंत पर लालच में गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई गारू राम ने पुलिस को बताया कि नितका महंत पिछले कुछ वर्षों से उनकी शिष्या थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 और 4 सितंबर की मध्य रात्रि को नितका ने महंत की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले के गोराया क्षेत्र में एक महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान लसवाड़ा, थाना बिश्ना, जिला जम्मू के निवासी शिवानी महंत (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या नजदीकी शिष्या ने लालचवश गला घोंटकर की है।
मृतक के बड़े भाई गारू राम, जो एक फोटोग्राफर हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शिवानी महंत बचपन से ही महंतों के विभिन्न समूहों के साथ रहे और 2013 से भगवंती महंत हाजी, निवासी पट्टी नत्थे की गोराया (अब मंगा पट्टी गोराया) के साथ स्थायी रूप से निवास कर रहे थे।
पिछले 5-6 वर्षों से लुधियाना की निवासी नितका महंत, पुत्री करनैल सिंह, भी उनकी शिष्या के रूप में उनके साथ जुड़ी हुई थी।
गारू राम ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ गोराया पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके भाई शिवानी महंत का शव चेरिटेबल अस्पताल बिलगा में रखा गया है। अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने शव देखा, तो उनके गले पर कई स्पष्ट निशान थे।
उन्हें पूरा विश्वास है कि 3 और 4 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि को नितका महंत ने किसी लालच के चलते कपड़े के टुकड़े से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। गारू राम ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनका भाई एक धार्मिक जीवन जीता था और साधु-संतों के साथ भक्ति में समय बिताता था।
शिकायत के आधार पर गोराया थाने के एसआइ जसविंदर पाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित नितका महंत की भूमिका की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।