श्री महालक्ष्मी मंदिर में जिले भर से उमड़े श्रद्धालु
श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में स्वर्ण मंडित श्री महालक्ष्मी जी की मूर्ति पूजा का आयोजन हुआ।

जागरण संवाददाता, जालंधर
श्री महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड में स्वर्ण मंडित श्री महालक्ष्मी जी की मूर्ति पूजा का आयोजन हुआ। इससे पूर्व मां की पवित्र प्रतिमा का पंचामृत स्नान करवाया गया। इसके उपरांत प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन लाल शर्मा के साथ सदस्यों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने मां की महिमा का गुणगान किया। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं, अतिथियों व बेहतर सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंडित.नरेश शास्त्री, पंडित रूपेश शास्त्री, ट्रस्टी रविदर खुराना, ट्रस्टी डा. करुणा सागर एंग्रीश, एसके रामपाल, वनिता रामपाल, राहुल बाहरी, महेश मखीजा, रमन लूथरा, राजेश जिदल, देविदर वर्मा, धर्मपाल पाली, प्रवीण हांडा, अविनाश सराफ, विनोद शर्मा, अरुण आनद, सुनीता भारद्वाज, पिकी नारंग, सुषमा जुनेजा सहित सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।