श्री गौरी गणेश पूजा के साथ मा बगलामुखी हवन करवाया
मा बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियार पुर रोड मा बगलामुखी हवन का आयोजन हुआ।
जागरण संवाददाता, जालंधर : मा बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी पुरानी होशियार पुर रोड मा बगलामुखी हवन का आयोजन हुआ। इसमें ऋषिपाल शर्मा (होशियारपुर) मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। संस्था के प्रधान नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हवन में जिले भर से आए श्रद्धालुओं ने आहुतिया दी। हवन का आगाज श्री गौरी गणेश पूजन के साथ हुआ। इस दौरान नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मा बगलामुखी हवन में आहुतिया देने से तन व मन दोनों को शाति मिलती है। उन्होंने कहा कि मा बगलामुखी की उपासना करने से घर में उन्नति का प्रवेश होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान की तरफ से मा के दरबार में माह के अंतिम रविवार को निशुल्क हवन का आयोजन किया जाता है। इसमें दुख निवारण को लेकर भक्त आहुतिया देते हैं। उन्होंने कहा कि 27 मई को करवाए जा रहे मा बगलामुखी हवन में राज्य भर से श्रद्धालु शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हवन का आगाज सुबह 8.30 बजे होगा। इसके उपरांत लंगर का आयोजन होगा। इस दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुलशन शर्मा, श्रीकंठ जज, दिनेश बहल, पवन शर्मा, ठाकुर बलदेव सिंह, एडवोकेट राज कुमार, सरदार बलजिंदर सिंह, वरुण बाली, सरदार गुरबाज सिंह, रोहित बहल, नरेश वर्मा, मोहित बहल, रछपाल सिंह, बबलू कोहली, पंडित ब्रह्मदेव, डा. वरुण जलोटा, बावा खन्ना, अरूण जलोटा, नरेश वर्मा, पंडित पिंटू शर्मा व पंडित अविनाश गौतम आदि मौजूद थे। गौरी शकर मंदिर में भगवती जागरण 30 को
गुरु अमर दास नगर स्थित पारदेश्वर शक्तिपीठ श्री गौरी शकर मंदिर में मां भगवती का 21वा सालाना जागरण 30 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर कमेटी के प्रधान सरदारी लाल गुप्ता और महासचिव राकेश मल्होत्रा ने बताया कि 27 मई को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद बाबा बालक नाथ की चौकी आयोजित की जाएगी। चेयरमैन शाम लाल शर्मा ने बताया कि 29 मई को दोपहर बाद 3 बजे से दुर्गा स्तुति का पाठ होगा । 30 मई को रात जागरण के साथ-साथ माता का भंडारा भी किया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, पूर्व विधायक केडी भंडारी और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चैयरमैन बलजीत सिंह नीलामहल मुख्य अतिथि के रूप में जागरण में हाजिरी लगाएंगे। वीरवार को कमेटी के सदस्यों ने केडी भंडारी सहित अन्य को निमंत्रण पत्र भी दिया। इस मौके पर पार्षद सुशील कुमार, एससी संघर, अशोक मल्होत्रा, अशोक गौतम, टीआर टंडन, हजारी लाल शर्मा, सुभाष शर्मा, एसआर सैनी, प्रीतम चंद सैनी, विनोद मोदगिल, डॉ. हेमंत मल्होत्रा, जतिंदर महाजन आदि समूह कमेटी मेंबर हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।