लुधियाना के एजेंट ने 9 लाख लेकर आस्ट्रेलिया की जगह युवक को भेज दिया उजबेकिस्तान, केस दर्ज
लुधियाना के ट्रेवल एजेंट ने नौ लाख रुपये लेकर होशियारपुर के एक युवक को आस्ट्रेलिया की जगह उजबेकिस्तान भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुधियाना के ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दसूहा (होशियारपुर), जेएनएन। नौ लाख रुपये लेकर ट्रेवल एजेंट ने आस्ट्रेलिया की जगह उजबेकिस्तान भेज दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुधियाना के ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
एसआइ दिलबाग सिंह को प्रिंस कुमार निवासी गांव भूशा ने बताया कि मार्च, 2019 में किसी कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए मुंबई गया था। होटल में उसकी मुलाकात एजेंट रवि कौशल निवासी दीप नगर, सिविल लाइन लुधियाना से हुई। रवि ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजता है। वह आस्ट्रेलिया जाना चाहता था तो रवि ने 13 लाख रुपये खर्च होने की बात कही। दस्तावेज जमा करवाने के बाद रवि ने दिसंबर, 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट पर उससे डेढ़ लाख रुपये ले लिए और थाईलैंड भेज दिया। दस दिन बाद वह भारत लौट आया। इसके बाद रवि ने कहा कि फ्लाइट जनवरी, 2020 में उजबेकिस्तान से होकर जाएगी। रवि ने दो लाख रुपये लेकर उसे उजबेकिस्तान भेज दिया। फिर रवि उसके घर से दो लाख रुपये और ले आया कि अगले खर्च के लिए पैसे चाहिए।
इसके पश्चात रवि ने घर में कहा कि एक लाख के डालर दें, क्योंकि आस्ट्रेलिया दूतावास डालर की मांग करता है। इसके बाद वह परिवार से और पैसे लेकर चला गया। वह दस दिन उजबेकिस्तान में रहा और आस्ट्रेलिया न जा पाने के कारण भारत आ गया। घर आकर पता चला कि अब तक रवि करीब नौ लाख रुपये हड़प चुका है। बाद में एजेंट रवि ने बात करनी भी बंद कर दी। पुलिस ने प्रिंस के बयान के आधार पर एजेंट रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।