Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्ट्रीट लाइट और सड़क ठेकेदार को आखिरी नोटिस, अगली मीटिग में कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 09:19 PM (IST)

    स्ट्रीट लाइट्स मेंटीनेंस कंपनी गुरम इलेक्ट्रिकल को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। कई महीने से एक जोन की स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत बंद होने से मेयर जगदीश राजा को लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

    Hero Image
    स्ट्रीट लाइट और सड़क ठेकेदार को आखिरी नोटिस, अगली मीटिग में कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, जालंधर : स्ट्रीट लाइट्स मेंटीनेंस कंपनी गुरम इलेक्ट्रिकल को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। कई महीने से एक जोन की स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत बंद होने से मेयर जगदीश राजा को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मेयर ने खुद मीटिग में यह मामला रखा और अफसरों को निर्देश दिया कि वह अगली मीटिग में ठेकेदार गुरम के खिलाफ कार्रवाई करने की फाइल तैयार करके लाएं। मेयर ने कहा कि ठेकेदार को बार-बार चेतावनी दी गई कि वह काम शुरू करे लेकिन ठेकेदार ने इस पर गौर नहीं किया। पार्षद बार-बार इसके खिलाफ शिकायत दे रहे हैं क्योंकि लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। 8 महीने तक काम शुरू न करने ठेका कंपनी ब्लू मून से नाराज डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी की शिकायत पर मेयर ने ठेकेदार को तीसरा नोटिस जारी कर दिया। ठेकेदार के काम ना करने पर अगली मीटिग में ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। डिप्टी मेयर ने पिछली मीटिग में भी यह मामला उठाया था। ठेकेदार के पास बस्ती शेख की दशहरा ग्राउंड को विकसित करने का काम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------- निगम ने 3.68 करोड़ के 15 टेंडर रद, सिर्फ 2.25 करोड़ के काम पास

    10 दिन में हुई फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की पांचवी मीटिग में नगर निगम ने 28 में से 15 टेंडर रद कर दिए हैं। 5.93 करोड़ के 29 टेंडर पास करने थे लेकिन कम लेस के कारण निगम ने 3.68 करोड़ के टेंडर रद कर दिए। यह टेंडर अब दोबारा लगाए जाएंगे। सोमवार की मीटिग में सिर्फ 2.25 करोड़ के काम ही पास हुए हैं। मेयर ने पहले ही कह दिया था कि जिन टेंडरों के लिए 10 प्रतिशत से कम लेस आया है उन्हें रोका जा सकता है। यह टेंडर इसलिए रद करने पड़े क्योंकि चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का मामला सामने आया था। मेंबरों की गैर-मौजूदगी से बिल्डिंग कमेटी की मीटिग नहीं हो पाई

    निगम की टाउन प्लानिग एंड बिल्डिंग एडहाक कमेटी की सोमवार को होने वाली मीटिग नहीं हो पाई। चेयरमैन निर्मल सिंह निम्मा तो मीटिग के लिए निगम आफिस पहुंच गए लेकिन कोई भी मेंबर नहीं पहुंचा। निम्मा थोड़ा इंतजार करने के बाद लौट गए। मीटिग का समय दोपहर 3 बजे रखा गया था। दोपहर 3.30 बजे फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग थी। निम्मा ने कहा कि मेंबरों को यह दुविधा हो गई कि एफएंडसीसी मीटिग के कारण बिल्डिंग कमेटी की मीटिग नहीं होगी। इस कारण से कोई नहीं पहुंचा। जल्द ही मीटिग का नया समय तय करेंगे। कोरोना के खतरे की बीच मीटिगों से अफसर परेशान

    नगर निगम में लगातार मीटिग्स हो रही हैं और इस कारण से अफसरों में डर फैला हुआ है। एक तरफ सरकार ने मिनी लाकडान लगा दिया है तो दूसरी तरफ निगम कार्यालय में बेखौफ मीटिग्स हो रही हैं। अफसर इस मामले को प्रोटोकोल के कारण नहीं उठा पा रहे लेकिन अफसर चाहते हैं कि या तो मीटिग आनलाइन की जाए या फिर कुछ दिनों के लिए इसे टाल दिया जाए। निगम के कई अफसरों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। इसलिए अफसर महामारी से बचाव के लिए शरीरिक दूरी का पालन करना चाहते हैं लेकिन पिछले 10 दिनों में एफएंडसीसी की पांच मीटिग हुई जबकि एडहाक कमेटियां भी मीटिग के लिए प्रेशर बना रही हैं।