Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inspire Award : इंस्पायर अवार्ड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, पोर्टल पर ऐसें करें नामिनेशन

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 09:00 AM (IST)

    देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के आइडियाज को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। इसमें छठी से दसवीं या दस से 15 साल के विद्यार्थियों की तरफ से नामिनेशन की जा सकती है।

    Hero Image
    इंस्पायर अवार्ड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर को है।

    जालंधर [अंकित शर्मा]। देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों के आइडियाज को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। इसमें छठी से दसवीं या दस से 15 साल के विद्यार्थियों की तरफ से नामिनेशन की जा सकती है। विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपना कोई भी नया आइडिया व इनोवेशन के तहत अपनी नामिनेशन पोर्टल पर अपलोर्ड कर सकते है। बता दें कि वर्ष 2021-22 के लिए इंस्पायर अ‌वार्ड के अधीन 15 जुलाई से 15 अक्टूबर तक आनलाइन नामिनेशन वेब पोर्टल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    https://linkprotect.cudasvc.com/url?a=https%3a%2f%2f%2f%2fwww.inspireawards-dst.gov.in%2fdefault.aspx&c=E,1,INDd5XcM4SuaialKPP4E1i9ZUTzJj3kb3wiZG2OEZBpIkh2qCm9u-1ijXSjXTs20qJjywo--xiwL4qczZk619NS5enjx7zrlY-830l5YRs0,&typo=1 पर भेजी जा सकती है।

    स्कूलों की तरफ से अपने विद्यार्थियों से बेहतरीन पांच आइडियाज के तहत नामिनेशन की जा सकती है। इसमें उन्हें ध्यान रखना होगा कि भेजी जाने वाली नामिनेशन ओरिजनल ही हो अर्थात कहीं के किसी प्रकार के कापी न की गई है। क्योंकि इसका उद्देश्य ही विद्यार्थियों की बेहतरीन सोच व आइडिएशन को बाहर लाकर उन्हें उसके लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थियों में छोटी से उम्र में साइंटिफिक सोच को जागृति व बढ़ाया जा सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते ही ही यह इंस्पायर अवार्ड प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है और विद्यार्थियों के आइडियाज की परख, जोन, राज्य और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर परखा जाता है।

    राष्ट्रीय स्तर पहुंचने वाले विद्यार्थियों के आइडियाज को साकार करने के लिए इनोवेशन टीम के साथ काम करने का भी अवसर मिलता है और ट्रेनिंग भी दी जाती है। विद्यार्थियों की तरफ से भेजे गए ओरिजनल आइडियाज व इनोवेशन के आधार पर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए दस हजार रुपये की राशि भी प्रति विद्यार्थियों के हिसाब से दी जाती है। यह राशी सीधे विद्यार्थी को ही दी जाती है, ताकि इसमें किसी प्रकार से कोई भी गड़बड़ी की गुंजाइश ही न रहे।

    यह भी पढ़ें-  Weather Update Jalandhar : जालंधर में तेज धूप के साथ वीकेंड तक साफ रहेगा मौसम, गर्मी व उमस से बढ़ेगी परेशानी