Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्हड़ पिज्जा कपल की जान को खतरा, सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार; आखिर क्यों मिल रहीं धमकी?

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 03:48 PM (IST)

    कुल्हड़ पिज्जा कपल इन दिनों फिर चर्चा में आ गया है। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है। दरअसल उन्हें कथित रूप से निहंग सिंह मान द्वारा सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करने की धमकी मिल रही है। सहज अरोड़ा से कहा था कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों से जितनी भी वीडियो है वह डिलीट कर दें।

    Hero Image
    Kulhar Pizza couple कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सुरक्षा के लिए लगाई हाईकोर्ट में गुहार (जागरण फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। Kulhar Pizza couple: कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने निहंग मान सिंह के विरोध के कारण मंगलवार को हाईकोर्ट का रुख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है। निहंग सिंह मान ने बीते दिन पुलिस से बैठक के दौरान कुल को 18 अक्टूबर तक कार्रवाई करने के लिए कहा था और मान सिंह ने कहा था कि अगर कार्रवाई या कपल ने सोशल मीडिया से विडियो न डिलीट तो वह रेस्टोरेंट बंद कर देंगे।

    'वीडियो से बच्चों पर पड़ रहा गलत असर'

    गौरतलब है कि बीते दिनों निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kullhad Pizza) के रेस्टोरेंट के बाहर आए थे, जहां उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा था कि कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।

    उन्होंने सहज अरोड़ा से कहा था कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों से जितनी भी वीडियो है वह डिलीट कर दे नहीं तो वह पगड़ी को वापस कर दें। उसके बाद वह जो वीडियो बनाए उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी और निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। मौके पर पहुंची थाना चार की पुलिस ने माहौल को शांत करवाया था।

    पगड़ी उतारने की भी मिल रहीं धमकियां

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दंपती ने कहा कि निहंग प्रमुख बाबा मान सिंह पिछले एक सप्ताह में दो बार उनके जालंधर स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचकर उन्हें पगड़ी उतारने की धमकियां दे चुके हैं। ऐसे में सिख होने के नाते क्या उन्हें पगड़ी पहनने का अधिकार है या नहीं, इस संबंधी जत्थेदार से गुहार लगाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Kulhad Pizza Couple: श्री अकाल तख्त साहिब में हाजिरी लगाएंगे 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल, निहंगों से क्यों मिली है धमकी?