जालंधर में शहीद मेजर कपिल विनायक को कश्यप नौजवान धार्मिक सभा मे दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर में 16 वर्ष पहले शहीद हुए मेजर कपिल विनायक को मंगलवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कश्यप नौजवान धार्मिक सभा की ओर से कूल रोड पर स्थित उनके स्मारक को फूलों से सजाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

जागरण संवाददाता, जालंधर। स्कूली बच्चों को आतंकी हमले से बचाने के दौरान जम्मू-कश्मीर में 16 वर्ष पहले शहीद हुए मेजर कपिल विनायक को मंगलवार भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कश्यप नौजवान धार्मिक सभा की ओर से कूल रोड पर स्थित उनके स्मारक को फूलों से सजाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रधान पवन कुमार (भोढी) ने कहा कि हमें देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को याद रखना चाहिए और आने वाली युवा पीढ़ी को भी उनके बारे में बताना चाहिए। हालांकि श्रद्धांजलि देने से पहले सभा सदस्यों को शहीद मेजर कपिल के नायक के स्मारक की बारिश के बावजूद साफ सफाई भी करनी पड़ी।
प्रधान पवन कुमार भोडी ने कहा कि स्मारक के अंदर लोगों की तरफ से कबाड़ और सामान फेंका गया था, जो निंदनीय है। सैनिक देश के लिए अपनी जान कुर्बान करते हैं और लोगों को उनके स्मारक को सैल्यूट करना चाहिए। उन्होंने नगर निगम जालंधर से भी मांग की है कि जालंधर में स्थित शहीद सैनिकों के स्मारकों का रखरखाव उम्दा तरीके से किया जाए और रोजाना साफ-सफाई भी की जाए। इस मौके पर रामपाल, रवि वर्मा, धीरज कुमार, मोनू बाबा और विकी ने भी स्मारक पर नमन किया।
--------------
यह भी पढ़ेंः जनमानस सेवा संगठन ने दिया राशन
जालंधर: मानव सेवा संगठन की तरफ से श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में 226वें राशन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। संस्था के प्रमुख डा. करुणा सागर एंग्रीश की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का आगाज पंडित विशाल शास्त्री द्वारा श्री गौरी गणोश पूजन तथा हनुमान चालीसा का उच्चारण करने के साथ किया गया। इस दौरान मनोरंजन कालिया ने कहा कि जनमानस सेवा संगठन वास्तव में मानवता की सेवा को समर्पित है। समारोह के दौरान 35 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। संस्था की तरफ से मनोरंजन कालिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमोद गुप्ता, धर्मपाल पाली, एसके एंग्रीश, दीपक महेंद्रू, पंडित दर्शन लाल शर्मा, सुनीता भारद्वाज, राहुल बाहरी, महेश मखीजा, संजीव शर्मा, केके बाहरी, ओपी जेतली, विजय शौरी, अविनाश सराफ, राजेश मदान, लज्जया अरोड़ा, राजेश खन्ना, अश्वनी खन्ना, सोहन लाल, अनिल कपूर, खुदी राम, रजत महेंद्रू, दत्त प्रकाश एंग्रीश आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।