Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करवाचौथ के लिए सज गया बाजार, रैनक व अटारी बाजार में पैर रखने की जगह नहीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Oct 2021 01:37 AM (IST)

    करवाचौथ को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया है।

    Hero Image
    करवाचौथ के लिए सज गया बाजार, रैनक व अटारी बाजार में पैर रखने की जगह नहीं

    प्रियंका सिंह, जालंधर

    करवाचौथ को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया है। रैनक बाजार व अटारी बाजार में शुक्रवार को खूब रौनक देखने को मिली। व्रत के लिए हर चीज नई खरीदी जाती है इसीलिए बाजार में कपड़ों की दुकान, मनियारी की दुकान व ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की खूब भीड़ लग रही है। व्रत में इस्तेमाल होने वाली फेनियों व मट्ठी की दुकान पर भी बिक्री हो रही है। फलों की दुकान पर भी खड़े होने की जगह नहीं है। शहर में विभिन्न स्थानों पर मेहंदी आर्टिस्ट ने अपने स्टाल लगा लिए हैं। करवा चौथ के कारण बाजार में रात के 11 बजे तक भी रौनक देखने को मिल रही है। ट्रेडिशनल दुकान पर वेस्टर्न ड्रेस ने लुभाया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में कई ट्रेडिशनल दुकानों पर वेस्टर्न ड्रेस की बिक्री जमकर हो रही है। वैसे तो करवाचौथ पर महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस को ही तरजीह दे रही है लेकिन नई नवेली दुल्हन वेस्टर्न ड्रेस में ही करवा चौथ मनाना पसंद कर रही है। ट्रेडिशनल में लहंगा चोली, साड़ी, शरारा और अनारकली को पसंद किया जा रहा है। वेस्टर्न में लांग ड्रेस, स्कर्ट, ट्रेडिशनल मिक्स वेस्टर्न ड्रेस को तरजीह दे रही है। 200 से अधिक लगे मेहंदी स्टॉल

    सोलह श्रृंगार में मेहंदी भी करवाचौथ के लिए बहुत अहम मानी जाती है। महिलाओं के हाथ मेहंदी से सजाने के लिए मेहंदी आर्टिस्ट ने शहर में लगभग 200 से अधिक स्टाल लगा लिए। अभी से ही महिलाएं अपने पतियों के साथ मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रही है। आर्टिस्ट ज्यादातर राजस्थान, गुजरात, यूपी, कोलकाता की तरफ से आए हैं। मेहंदी की कीमत 150 से शुरू होकर 3000 तक है।