Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम के आने के चलते रेलवे स्टेशन करतारपुर की नुहार बदली, लाइटों और रंग रोगन से चमका

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 09:08 PM (IST)

    उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल 12 मार्च को रेलवे स्टेशन करतारपुर का वार्षिक निरीक्षण करने दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा करतारपुर रेलवे स्टेशन नुहार ही बदल दी गई है। अब करतारपुर रेलवे स्टेशन रात्रि को लाइटों से चमक रहा है। रंग रोगन सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने से एक अछा रेलवे स्टेशन बनकर उभर रहा है। हालांकि यहां पर ट्रेनों का ठहराव तो मात्र न के बराबर ही है।

    Hero Image
    जीएम के आने के चलते रेलवे स्टेशन करतारपुर की नुहार बदली, लाइटों और रंग रोगन से चमका

    दीपक कुमार, करतारपुर : उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल 12 मार्च को रेलवे स्टेशन करतारपुर का वार्षिक निरीक्षण करने दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा करतारपुर रेलवे स्टेशन नुहार ही बदल दी गई है। अब करतारपुर रेलवे स्टेशन रात्रि को लाइटों से चमक रहा है। रंग रोगन, सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने से एक अच्छा रेलवे स्टेशन बनकर उभर रहा है। हालांकि यहां पर ट्रेनों का ठहराव तो मात्र न के बराबर ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन करतारपुर में जाकर देखा गया तो सभी तरफ कर्मचारी कार्य में व्यस्त थे। कोई रंग रोगन कर रहा था तो कोई सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर रहा था। रेलवे स्टेशन की इमारत को भी बहुत सुंदर ढंग से पेश किया गया है। सबसे बड़ी बात जहां प्लेटफार्म नंबर दो पर बारिश आने पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए बना प्लेटफार्म पर बारिश में टिप टिप पानी गिरता था, अब वहां पर सुंदर प्लेटफार्म बना दिया गया है लेकिन पंखे नहीं लगाए गए हैं जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस संबंध में एक कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंखे लगाने की बात नहीं हुई है।महाप्रबंधक आशुतोष गंगल करतारपुर आने के चलते करतारपुर के गैंग नंबर 15 एम एल जो काफी बुरे हालात में गुजर रहा था, इस बार विभाग की नजर पड़ी है। यहां पर न रसोई, न पानी की टंकी और न ही चारदीवारी मौजूद थी लेकिन जीएम साहब के आने के मद्देनजर उक्त लोगों को यह सुविधाएं मिली हैं। इस कार्य के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है।

    15 लाख रुपये आया खर्च : इंजीनियर कुलदीप

    विभाग के इंजीनियर कुलदीप ने बताया कि इस कार्य करने के लिए करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा करतारपुर रेलवे स्टेशन के बीच की लाइनों को भी रंग रोगन करके चमकाया जा रहा है ताकि देखने वालों को अच्छा नजर आए। इसके लिए करीब एक दर्जन कर्मचारी काम में जुटे हुए थे। क्षेत्रवासियों की मांग, यात्री गाड़ियों का हो ठहराव

    करतारपुर रेलवे स्टेशन पर कोई भी यात्री गाड़ी रुकती नहीं है। करतारपुर निवासियों की मांग है कि करतारपुर रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का ठहराव किया जाए। ताकि आने जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।