Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज 'पाताल लोक' में नजर आएंगे सिटी के 11 साल के कर्मण्य शर्मा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 09:50 AM (IST)

    गुरु रामदास नगर के कर्मण्य आइवीवाइ व‌र्ल्ड स्कूल में छठी के छात्र हैं। उन्होंने ने शॉर्ट मूवी सॉन्ग वीडियो वीडियो एल्बम स्टेज शो डॉक्यूमेंट्री वीडियो कमर्शियल शो किए हैं।

    वेब सीरीज 'पाताल लोक' में नजर आएंगे सिटी के 11 साल के कर्मण्य शर्मा

    जालंधर [प्रियंका सिंह]। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट बैनर में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' में जल्द ही जालंधर के कर्मण्य शर्मा दिखाई देंगे। अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज 'पाताल लोक' में 11 साल के कर्मण्य शर्मा एक अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। कर्मण्य ने जयदीप अहलावत के बचपन का किरदार निभाया है। जालंधर के गुरु रामदास नगर में जन्मे कर्मण्य आइवी वाइ व‌र्ल्ड स्कूल में छठी कक्षा के छात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मण्य के पिता अमरजीत शर्मा और मां निधी शर्मा ने बताया कि कर्मण्य ने साढ़े तीन साल की उम्र में सबसे पहले शहर के एनआइआइटी में सरदार भगत सिंह बनकर तीन हजार के करीब दर्शकों को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। उसके बाद से उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हंसमुख, स्टाइलिश और समझदार कर्मण्य अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना बना लेते हैं।

    इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में भी कर्मण्य ने दिखा चुके हैं जौहर

    कर्मण्य इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में भी अपनी एक्टिंग के जौहर दिखा चुके हैं। कर्मण्य ने शॉर्ट मूवी, सॉन्ग वीडियो, वीडियो एल्बम, स्टेज शो, डॉक्यूमेंट्री वीडियो, ऐड फिल्म और कमर्शियल शो किए हैं। उन्होंने यूनिसेफ इंडिया बोर्नवीटा सोशल मैसेज कामर्शियल और डायरेक्टर अनीता के साथ शॉर्ट मूवी 'द कोट' में लीड रोल किया है। यह फिल्म इंडियन फेस्टिवल स्टुटगार्ट के 10 फिल्मों में से तीसरे स्थान पर रही थी। उसके बाद डायरेक्टर उन्नत राव के साथ शॉर्ट मूवी 'लिटिल शहीद' में काम किया जो इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाई गई थी।

    अब कर्मण्य अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट' के बैनर में वेब सीरीज 'पाताल लोक' में जल्द ही नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग दिल्ली और मुंबई में पिछले साल मई में शुरू हुई थी और आज एक साल बाद उनकी मेहनत जल्द ही अमेजन प्राइम पर 15 मई को नजर आएगी।

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें