Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में 'छिपकली' वाली चाय पीने से दो मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता और बहन की स्थिति गंभीर

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 07:37 PM (IST)

    सुल्तानपुर लोधी के गांव तकियां परिवार के पांच सदस्यों ने पिछले दिनों घर में बनी चाय पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि चाय में छिपकली गिर गई थी लेकिन किसी को पता नहीं चला।

    Hero Image
    कपूरथला में जहरीली चाय पीने से दमनप्रीत कौर और शिवराज सिंह की मौत हो गई।

    संवाद सूत्र, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। जिले के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र से दर्दनाक खबर आई है। गांव तकियां में कथित तौर पर छिपकली वाली जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उन्हें इलाज के लिए जीरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर गंभीर हालत में मोगा रेफर कर दिया गया है। वहां इलाज के दौरान दो मासूम बच्चों शिवराज सिंह (6) और दमनप्रीत कौर की मौत हो गई। उनके माता-पिता और बहन की स्थिति गंभीर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि परिवार के पांच सदस्यों ने पिछले दिनों घर में बनी चाय पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि चाय में छिपकली गिर गई थी लेकिन किसी को पता नहीं चला। अनजाने में पूरे परिवार ने जहरीली चाय पी ली। कुछ ही देर में पूरा परिवार बीमार पड़ गया।

    गांव तकियां में गुरप्रीत के घर पर शोक जताते हुए रिश्तेदार और गांव वाले।

    विषाक्त चाय पीने के बाद दो बच्चों शिवराज और दमनप्रीत कौर की मौत हो गई है, जबकि परिवार के तीन सदस्यों पिता गुरप्रीत सिंह, मां बलजीत कौर और सबसे छोटी बेटी नवप्रीत कौर का इलाज चल रहा है।

    इस बीच पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को बरामद कर सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी की शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। रिश्तेदारों और ग्रामीणों का कहना है कि गुरप्रीत मेहनत करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। गांव निवासियों ने मांग की है कि इस दुख की घड़ी में सरकार और सामाजिक संस्थाओं को उसकी मदद करनी चाहिए।

    --------------

    ग्रामीणों ने बताया कि चाय में छिपकली गिरने से चाय जहरीली हो गई थी जिससे परिवार की हालत बिगड़ गई। पुलिस अपने स्तर भी मामले की जांच कर रही है।

    - लखविंदर सिंह, एसएचओ थाना कबीरपुर।

    दोनों बच्चों के शव शनिवार रात को अस्पताल लाए गए थे। इन्हें मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बच्चों की मौत कैसे हुई इसका पता दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा।

    - हरप्रीत कौर, ईएमओ सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी।