ज्योतिष एक विज्ञान भी है, इसके कई प्रत्यक्ष प्रमाण : पंडित राजीव शर्मा
ज्योतिष एक विज्ञान भी है, इसका प्रमाण विश्व स्तर पर हुई विभिन्न घटनाओं से मिलता है। उक्त विचार अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के राष्ट्रीय संचालक पंडित राजीव शर्मा ने व्यक्त किए।
जागरण संवाददाता, जालंधर : ज्योतिष एक विज्ञान भी है, इसका प्रमाण विश्व स्तर पर हुई विभिन्न घटनाओं से मिलता है। उक्त विचार अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के राष्ट्रीय संचालक पंडित राजीव शर्मा ने व्यक्त किए। संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैठक के दौरान उन्होंने ज्योतिष ज्ञान पर चर्चा की। आचार्य पंडित कैलाश चमौली, पंडित गौतम द्विवेदी, अवधेश पाठक, पंडित कमल उनियाल व पंडित सुनील शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
प्रीतम लाल भारद्वाज, एसएल मल्होत्रा, पंडित भोलानाथ द्विवेदी, ओम प्रकाश शास्त्री, विक्रांत शर्मा, विमल पाहुजा, शीतल वर्मा, ओम दत्त शर्मा, र¨वदर शर्मा, बीएस देवगन, जीत राज शर्मा, सिम्मी शर्मा, ममता गुप्ता, कुसम लता, राकेश जैन, बृज मोहन कपूर, मुकेश सेखड़ी, सुम¨नदर कपिला, सु¨रदर भगत, बलबीर सारंगल व शेखर वर्मा ने ज्योतिष विद्या पर चर्चा की। इस मौके पर पंजाब के अलावा जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया।
प्रीतम भारद्वाज पंजाब यूनिट की टीम के चेयरमैन
प्रीतम भारद्वाज धर्मकोट चेयरमैन, संजय शर्मा मुक्तसर प्रधान, विमल रोल मलेरकोटला महासचिव, प्रवीण शर्मा फिरोजपुर, कुलवंत मठारू जंडियाला, अमरजीत गोगना फगवाड़ा, मुकेश भंडारी बटाला, बीएस ठाकुर होशियारपुर, अशोक शर्मा खन्ना, हर¨वदर ¨सह जालंधर, भोला नाथ द्विवेदी जालंधर को उपप्रधान बनाया गया। प्रेम शर्मा जगराओं, पंकज चंदली रोपड़, सतपाल अरोड़ा मोगा, ज्योति गर्ग सामना मंडी, कुलदीप भास्कर अमृतसर को सचिव, सीनियर उपप्रधान कीर्ति ग्रोवर अमृतसर, विजय शर्मा दीनानगर, विमल मेहरा अमृतसर को बनाया गया। वहीं एसएल मल्होत्रा कपूरथला को वाइस चेयरमैन और संजीव शर्मा होशियारपुर को संपर्क अधिकारी बनाया गया।
जिला यूनिट के चेयरमैन बने जीत राम
जीत राम चेयरमैन, संजीव शर्मा प्रधान, मदन ठाकुर, एलबी गौतम, प्रवीण तिवाड़ी, रोहित सुमन, भीष्म देव, अशोक भारद्वाज, खुशवंत ¨सह, अशोक भगत को उप-प्रधान बनाया गया। वहीं, सतबीर कस्वान और राजेश शर्मा को सचिव, संजय शर्मा और सुबाष खटक को संयुक्त सचिव, राकेश जैन को उप-चेयरमैन, प्रवीण वालिया, पवन अरोड़ा, विकास व्यास, रीना शर्मा, हर¨वदर को सदस्य बनाया गया।
युवा मंच जालंधर यूनिट से भगत सु¨रदर कौशल चेयरमैन, लबीर सारंगल प्रधान, विनय कश्यप सीनियर उपप्रधान, शेखर वर्मा उपप्रधान, शीतल वर्मा महासचिव, ममता गुप्ता उप-प्रधान, मोनू गौतम सचिव व उदय बाली उप-प्रधान।
कर्मकांड यूनिट टीम
आचार्य कैलाश चमोली प्रधान, पंडित गौतम द्विवेदी महासचिव, पंडित सुनील शर्मा, पंडित कमल उनियाल उप-प्रधान, अवधेश पाठक को कैशियर, दिनेश भारद्वाज प्रधान धर्मकोट, सूर्य मोहन महासचिव, पंकज शर्मा को नाभा का सचिव चुना गया।
सियाकांत दुबे अमृतसर यूनिट टीम के प्रधान
सियाकांत दुबे प्रधान, संदीप ¨सह वरिष्ठ उप-प्रधान, शशिकांत दुबे वरिष्ठ उप-प्रधान, विनय शर्मा उप- प्रधान, संजय शर्मा कैशियर, पर¨मदर ¨सह चेयरमैन, अशोक शर्मा उप-चेयरमैन, अमित चोपड़ा महासचिव, सुनील वीराजी स्टेज मैनेजर, शशि करवाल और दिव्या अग्निहोत्री संयुक्त सचिव तथा नेहा पोद्दार को सचिव बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।