बाढ़ के बाद किसानों के लिए राहत लेकर आई जिसका खेत, उसकी रेत योजना; मुआवजे की राशि भी बढ़ी
पंजाब सरकार ने जिसका खेत उसकी रेत योजना शुरू की है जिससे बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी। किसान अपने खेतों से रेत निकालकर बेच सकेंगे या इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार ने मुआवजे की राशि भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ कर दी है। बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये की मदद मिलेगी।

संवाद सूत्र, शाहकोट/मलसिया। पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगी। आम आदमी पार्टी के हलका शाहकोट के इंचार्ज परमिंदर सिंह पिंदर पंडोरी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पंजाब सरकार की किसान हितैषी सोच का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों के अधिकारों के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस योजना के तहत जिन किसानों के खेतों में बाढ़ के कारण रेत आई है, वे अपनी रेत को स्वयं उठा सकते हैं। किसान इस रेत को बाजार में बेच सकते हैं या अपने घर की मरम्मत और निर्माण कार्य में उपयोग कर सकते हैं।
इससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ होगा और उनकी समस्याएं कम होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।