Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के बाद किसानों के लिए राहत लेकर आई जिसका खेत, उसकी रेत योजना; मुआवजे की राशि भी बढ़ी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:56 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने जिसका खेत उसकी रेत योजना शुरू की है जिससे बाढ़ से प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी। किसान अपने खेतों से रेत निकालकर बेच सकेंगे या इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार ने मुआवजे की राशि भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ कर दी है। बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपये की मदद मिलेगी।

    Hero Image
    'जिसका खेत,उसकी रेत' स्कीम चलाने का फैसला ऐतिहासिक : पंडोरी (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, शाहकोट/मलसिया। पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करेगी। आम आदमी पार्टी के हलका शाहकोट के इंचार्ज परमिंदर सिंह पिंदर पंडोरी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पंजाब सरकार की किसान हितैषी सोच का स्पष्ट प्रमाण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों के अधिकारों के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस योजना के तहत जिन किसानों के खेतों में बाढ़ के कारण रेत आई है, वे अपनी रेत को स्वयं उठा सकते हैं। किसान इस रेत को बाजार में बेच सकते हैं या अपने घर की मरम्मत और निर्माण कार्य में उपयोग कर सकते हैं।

    इससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ होगा और उनकी समस्याएं कम होंगी। पिंदर पंडोरी ने बताया कि किसानों ने सरकार से प्रति एकड़ 15 हजार रुपये मुआवजे की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की है।

    इसके अतिरिक्त, बाढ़ और बारिश के कारण जान गंवाने वाले परिवारों को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह सहायता प्रभावित परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने और उनके दुख को कम करने में मदद करेगी।

    पिंदर पंडोरी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पंजाब सरकार के ये कदम न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, बल्कि पंजाब को कृषि क्षेत्र में और आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अन्य नेता और प्रसिद्ध व्यवसायी राजकुमार राजू भी उपस्थित थे।