Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में राधा माधव जी का झूला महोत्सव 18 अगस्त से, कार्यक्रम को लेकर की बैठक

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 03:36 PM (IST)

    मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में 18 अगस्त एकादशी से लेकर 22 अगस्त बलदेव पूर्णिमा तक राधा माधव जी का झूला महोत्सव मनाया जा रहा है। जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर में राधा माधव जी का झूला महोत्सव 18 अगस्त से मनाया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग, में मंगलवार ठाकुर जी का झूला महोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी व श्री राधा अष्टमी महोत्सव मनाने के बारे में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन रेवती रमण गुप्ता व प्रधान अमित चड्डा ने की। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में 18 अगस्त एकादशी से लेकर 22 अगस्त बलदेव पूर्णिमा तक राधा माधव जी का झूला महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक संकीर्तन किया जाएगा और राधा माधव जी चांदी के झूले में विराजमान होंगे। 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मष्टमी महामहोत्सव मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कृष्ण जन्मष्टमी के उपलक्ष्य में 29 अगस्त रविवार को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक मंदिर प्रांगण से एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 30 अगस्त को मंदिर में सुबह 10 बजे श्रीमद् भागवत का पाठ प्रारंभ होगा एवं रात्रि 8 बजे संकीर्तन होगा और देर रात 12 बजे ठाकुर जी का पंचगव्य से अभिषेक होगा। 31 अगस्त को नन्द महोत्सव के अवसर पर रात को 7:30 से 10 बजे तक संकीर्तन होगा और शाम को नन्द महाराज जी के भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा। 14 सितम्बर को श्री राधा अष्टमी मनाई जाएगी। उस दिन सुबह 10 बजे संकीर्तन प्रारम्भ हो जाएगा। 12 बजे राधा जी का अभिषेक होगा व सब को राधा जी के चरण दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, मिंटू कश्यप, ओम भंडारी, सन्नी दुआ, गगन अरोड़ा, विकास ठुकराल, दविंदर शर्मा, राजन गुप्ता व दविंदर शर्मा मौजूद थे।