Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर में सेखों ग्रैंड होटल के मालिक के बेटे की हत्या के मामले में जस्सू व नरूला सुप्रीम कोर्ट से बरी, 2011 में हुई थी हत्या

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 10:47 AM (IST)

    जालंधर में सेखों ग्रैंड होटल के मालिक राजवीर सिंह सेखों के बेटे गुरकीरत सिंह उर्फ गिक्की सेखों की हत्या के मामले में 11 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने सजा काट रहे जसदीप जस्सू और अमरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस नरूला को बरी कर दिया।

    Hero Image
    जालंधर में सेखों ग्रैंड होटल के मालिक के बेटे की हत्या के मामले में जस्सू व नरूला बरी हो गए।

    संवाद सहयोगी, जालंधर : सेखों ग्रैंड होटल के मालिक राजवीर सिंह सेखों के बेटे गुरकीरत सिंह उर्फ गिक्की सेखों की हत्या के मामले में 11 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने सजा काट रहे जसदीप जस्सू और अमरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस नरूला को बरी कर दिया। हत्याकांड में पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के रिश्तेदार प्रिंस मक्कड़ सहित अमरदीप सिंह उर्फ सन्नी, जसदीप सिंह उर्फ जस्सू और अमरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस नरूला को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोपित पक्ष ने निचली अदलात सहित हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन दोनों अदालतों में सजा बरकरार रखी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में सजा के खिलाफ याचिका दायर की गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस अहम केस पर 7 जनवरी को फैसला सुनाते हुए जस्सू व प्रिंस नरूला को बरी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 अप्रैल 2011 देर रात को गिक्की सेखों को माडल टाउन बाबा रसोई के सामने गोली मारी गई थी। गिक्की के पिता राजवीर सिंह सेखों ने बयान दर्ज करवाए थे कि रात पौने एक बजे उसने अपने बेटे गिक्की को बाबा रसोई के पास खड़े देखा। गिक्की के साथ अमरप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह, रामसिमरन सिंह मक्कड़ उर्फ प्रिंस मक्कड़ और जसदीप सिंह जस्सू भी थे। चारों गिक्की के साथ खासे नाराज नजर आ रहे थे और उससे झगड़ा कर रहे थे। इसी बीच अमरदीप सिंह ने अपनी रिवाल्वर निकाली और गिक्की से लड़ने लगा। अमरप्रीत सिंह और जसदीप सिंह के उकसाने पर प्रिंस मक्कड़ ने अपनी रिवाल्वर निकाली और गिक्की को गोली मार दी। इसके बाद चारों फरार हो गए। वे गिक्की को अस्पताल ले गए, जहां पर गिक्की की मौत हो गई। शिकायत के आधार पर चारों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद ये केस जालंधर अदालत में गया जहां चारों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। हाईकोर्ट में भी सजा बरकरार रखी गई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दो लोगों जस्सू व नरूला को बरी कर दिया।

    आरोपित प्रिंस मक्कड़ और गिक्की में थी गहरी दोस्ती

    गक्की सेखों व प्रिंस मक्कड़ के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों की दोस्ती के बीच अमरप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह व जसदीप सिंह भी आ मिले और सभी में याराना काफी गहरा हो गया था। किसी समय ये पांचों दोस्त एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कस्में खाते थे। होटल व्यवसाय को लेकर हुए एक मामूली से विवाद में गिक्की और उसके साथियों में रंजिश पैदा कर दी।

    11 साल की लड़ाई के बाद गिक्की के पिता के हाथ लगी मायूसी

    गुरकीरत गिक्की की मौत के बाद आरोपितों को सजा दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ रहे गिक्की के पिता राजवीर सिंह सेखों के हाथ मायूसी ही लगी। लंबी लड़ाई के दौरान उन्होंने निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक आरोपितों को सजा दिलवाई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो आरोपितों को बरी किए जाने का फैसला सुनाए जाने के बाद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले में शहरभर में गिक्की के श्रद्धांजलि पोस्टर भी लग गए थे।