भगवान महावीर की शिक्षाओं का प्रचार कर मनाया जन्म कल्याणक महोत्सव
महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक समारोह का आयोजन श्री पार्वती जैन स्कूल में किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर : महावीर स्वामी का 2621 वां जन्म कल्याणक समारोह का आयोजन श्री पार्वती जैन को-एजुकेशन सीनियर सैकेंडरी स्कूल विजय नगर में मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता सरलमना तपोनिधि महासाध्वी सुलक्षणा, प्रतिभा पुंज गुरुणी अनीता ने की। प्रधान सतपाल जैन की अगुवाई में समारोह का शु्भारंभ मंगलाचरण के साथ महासाध्वी पूजा ने किया। महासाध्वी समृद्धि ने भजन प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि कंवल जैन रिक्की रबड़ ने ध्वजारोहण किया। श्री पार्वती जैन स्कूल के बच्चों, युवक संघ, युवक मंडल, जैन कांफ्रेंस, जैन मिलन, बहू मंडल, नवयुवती मंडल, तरूणी मंडल इत्यादि संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रभु महावीर का गुणगान किया। जीवन पर्यन्त समाज सेवाओं के लिए जैन सभा के पूर्व प्रधान महिदर पाल जैन व महिला संघ पूर्व प्रधान चंदन बाला जैन को सम्मानित किया गया। मंच संचालन मुस्कान जैन ने किया। तीन स्कूलों में हुई भाषण प्रतियोगिता में श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल की छात्रा अर्पिता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कंवल जैन ने सहारा सेवा समिति के प्रधान हरबंस गगनेजा को विशेष रूप से सम्मानित किया। समारोह का समापन महासाध्वी अनीता के मंगलपाठ से हुआ।
इस अवसर पर संरक्षक चमन लाल जैन, विजय जैन, जैन सभा प्रधान सतपाल जैन बस्ती वाले, पूर्व प्रधान राजेश जैन लोहे वाले, राकेश जैन लाला परिवार,सुमत प्रकाश जैन, अमित जैन, नरेंद्र जैन,आशीष जैन, प्रदीप जैन, अरूण जैन, क्रांति जैन, हर्ष जैन, पुनीत जैन, राजीव जैन, गुलशन राय जैन, विकास जैन, संजय जैन, कंवल जैन, हरबंस गगनेजा,शशिभूषण बुद्धि राजा, अनिल जैन,सौरभ जैन, ऋषभ जैन, मयंक जैन,सुलभ जैन, रमन जैन, रमेश जैन, प्रेम जैन, रवि भूषण जैन,पविद्र जैन,डी पी जैन, महिदर पाल जैन, बिट्टू जैन,संदीप जैन, विकास जैन, राहुल जैन, कुलभूषण जैन,सुदीप जैन, गौरव जैन, सनिल जैन, संदीप जैन, रमेश जैन, अशोक जैन, प्रवीण जैन, अभिषेक जैन,अवंत जैन,करन जैन, रूपा जैन, गुलशन जैन, सिकंदरा जैन,माला जैन, सरिता जैन, सविता जैन, पंकज जैन, डॉ रितू भाटिया के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।