Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Jalandhar : जालंधर के कपूरथला चौक के पास युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 01:19 PM (IST)

    जालंधर के कपूरथला चौक के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव लहूलुहान अवस्था में मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। शव के पास खून से सना हुआ लकड़ी का टुकड़ा और ईंट बरामद हुई है।

    Hero Image
    कपूरथला चौक के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

    जालंधर, जेएनएन। जिले के थाना डिवीजन दो के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के पास युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव लहूलुहान अवस्था में मिला। मृतक शख्स का नाम रजिंदर उर्फ काला बताया जा रहा है। वह पारस एस्टेट का रहने वाला था और सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजू  निवासी लसूड़ी मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा के तौर पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि शव की हालत से यह साफ था कि  युवक की हत्या की गई है। शव के पास खून से सना हुआ लकड़ी का टुकड़ा और ईंट बरामद हुई है। जांच-पड़ताल करने पर आरोपित राजू को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। उसका कहना है कि पुरानी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।

    रजिंदर उर्फ काला मंड कांप्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और अविवाहित था। शनिवार सुबह किसी ने फोन कर उसके भतीजे दीपक को जानकारी दी कि काला लहूलुहान हालत में कपूरथला चौक के पास पड़ा है। इसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

     

     

     

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें