Murder in Jalandhar : जालंधर के कपूरथला चौक के पास युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार
जालंधर के कपूरथला चौक के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव लहूलुहान अवस्था में मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। शव के पास खून से सना हुआ लकड़ी का टुकड़ा और ईंट बरामद हुई है।

जालंधर, जेएनएन। जिले के थाना डिवीजन दो के अंतर्गत आते कपूरथला चौक के पास युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव लहूलुहान अवस्था में मिला। मृतक शख्स का नाम रजिंदर उर्फ काला बताया जा रहा है। वह पारस एस्टेट का रहने वाला था और सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान राजू निवासी लसूड़ी मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा के तौर पर हुई है।
पुलिस का कहना है कि शव की हालत से यह साफ था कि युवक की हत्या की गई है। शव के पास खून से सना हुआ लकड़ी का टुकड़ा और ईंट बरामद हुई है। जांच-पड़ताल करने पर आरोपित राजू को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। उसका कहना है कि पुरानी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया।
रजिंदर उर्फ काला मंड कांप्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और अविवाहित था। शनिवार सुबह किसी ने फोन कर उसके भतीजे दीपक को जानकारी दी कि काला लहूलुहान हालत में कपूरथला चौक के पास पड़ा है। इसके परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।