Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update : जालंधर में आज दिनभर मौसम बना रहेगा सुहावना, तीन दिन बाद बारिश के आसार

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 07:03 AM (IST)

    जालंधर में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। सोमवार को धूप निकलने से गर्मी होने के साथ तापमान में इजाफा हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।

    Hero Image
    जालंधर में आज मौसम सुहावना बना रहेगा।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। सोमवार को धूप निकलने से गर्मी होने के साथ तापमान में इजाफा हुआ। अगले तीन दिन तक मौसम यथावत रहने के आसार है। वीकेंड एंड में बारिश होने के आसार है। बुधवार को दिन भर मौसम का मिजाज सुहावना बना रहेगा। ठंडी हवाएं चलेंगी। इसके बावजूद उमस की वजह से लोगों के पसीने छूटेंगे। मौसम विभाग के अनुसार  शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 35 तथा न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। बुधवार को बादल छाने के साथ बीच बीच में धूप निकलने की संभावना है। डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की मानें तो मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से वायरल बुखार और पेट खराब होने की संभावना बढ़ गई है। लोगों को साफ पानी पीने के अलावा अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- नगर कौंसिल को दिए सफाई उपकरण

    सांसद चौधरी संतोख सिंह व हलका फिल्लौर के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने मंगलवार को नगर कौंसिल फिल्लौर के सफाई कर्मियों के लिए उपकरण, रेहड़ियां व मृतक देह रखने के लिए डीप फ्रिजर सौंपे। इनमें सीवरमैनों के लिए 4.72 लाख रुपये की लागत से खरीदे गए पांच सांस लेने वाले उपकरण, तीन लाख रुपये में डीप फ्रीजर व सफाई कर्मियों के लिए 4.95 लाख रुपये से खरीदी रेहड़ियां शामिल हैं। इसके बाद दोनों नेताओं ने वन महोत्सव के मौके पर कम्युनिटी सेंटर में पौधे लगाकर इनकी संभाल रखने को प्रेरित किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हरमेश लाल लसाड़ा, फिल्लौर ब्लाक पंचायत समिति चेयरमैन दविंदर सिंह लसाड़ा, फिल्लौर मार्किट कमेटी चेयरमैन मक्खन सिंह खैहरा, फिल्लौर सिटी कांग्रेस प्रधान बालक राम, पार्षद परमजीत भारती, राजा संधू, शंकर संधू, राजकुमार हंस, रवि सरोए, राकेश कालिया, लख¨वदर व राकेश रोक्सी, सुखदेव सिंह गढ़ा, हरजीत सिंह, राजिंदरसिंह, लखवीर सिंह व अन्य मौजूद थे।