Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Weather Update : तेज हवाओं ने कराया ठंडक का एहसास, आज भी हल्की बारिश होने की संभावना

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 08:35 AM (IST)

    Jalandhar Weather Update जालंधर में मंगलवार को 45 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से बुधवार को भी दिनभर ठंडक का अहसास रहेगा। मौसम में आए बदलाव में बारिश की संभावना भी बरकरार है यह स्थिति अभी दो दिनों तक बनी रह सकती है।

    Hero Image
    Weather Update in Jalandhar जालंधर में आज कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update : जालंधर में मंगलवार को 45 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से बुधवार को भी दिनभर ठंडक का अहसास रहेगा। जिससे तापमान में बड़ी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही। जो तापमान अब 25 से 27 डिग्री तक पहुंच गया था वह अब 17 से 19 तक पहुंच गया है। मौसम में आए बदलाव में बारिश की संभावना भी बरकरार है, यह स्थिति अभी दो दिनों तक बनी रह सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को बरसात के साथ तेज हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। मौसम विभाग की माने तो तब 28 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाए चलेंगी। ऐसे में आंधी की स्थिति बनने की संभावना भी 16 फीसद पहुंच गई है और दोपहर के समय बरसात की संभावना भी 64 फीसद है। ऐसे में घर से बाहर निकलने वाले लोग मौसम की स्थिति को देख कर ही अपना प्लान करें।

    15 दिनों से जो लोग खूब खिलने वाली धूप का आनंद ले रहे थे, उन्हें मंगलवार को भी खूब परेशानी हुई। क्योंकि तेज हवाओं के साथ खूब धूली पड़ी आंधी चली। खुले स्थानों पर चली हवाओं की वजह से दो पहिया चालकों को वाहन चलाने में खूब दिक्कत हुई। क्योंकि तेज हवाओं के साथ धूल सभी को आगे बढ़ने में परेशान कर रही थी। यह स्थिति बुधवार को भी बनी रहेगी, मगर आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश के छीटें गिर सकते हैं।