Jalandhar Weather Update : जालंधर में आज छाए रहेंगे हल्के बादल, उमस व गर्मी बढ़ाएगी लोगों की परेशानी
जालंधर में आज धूप के साथ हल्के बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। डा. अजीत सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में कभी खूब धूप व किसी दिन बादल छाए रहेंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में मंगलवार को हुई हल्की बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में जहां हल्की सी गिरावट हुई है, वहीं न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई। तापमान अधिकतम 34.4 और न्यूनतम 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को खूब धूप खिलेगी जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी हालांकि इस बीच हल्के-हल्के बादल भी आसमान में छाए रह सकते हैं। जिससे उमस और गर्मी दोनों से ही परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दिन भर धूप रहेगी और हल्के बादल छाए रहेंगे, अगर एक दिन पहले पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग की ओर से खूब धूप खिलने का पूर्वानुमान जारी किया गया था पर पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे थे और हल्की बारिश भी हुई थी। जिससे मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह से गलत साबित हो गया था।
डा. अजीत सिंह का कहना है कि यह परिवर्तन अभी आने वाले दिनों में भी देखा जाएगा किसी दिन खूब धूप किसी दिन आसमान में पूरा दिन में बादल छाए रहेंगे जो बारिश के योग भी बनाते रहेंगे। डा. शशांक शर्मा का कहना है कि मौसम में आ रहे निरंतर परिवर्तन की वजह से सभी स्वास्थ्य का अच्छी तरह से ध्यान रखने के लिए बाहरी खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज रखें। घर से खाली पेट ना बाहर जाया करें। सभी पौष्टिक आहार और हेल्दी डाइट अवश्य लें जिससे शरीर का एनर्जी लेवल भी बरकरार रहेगा। क्योंकि यही कम होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है बढ़ती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।