Jalandhar Weather Update: आज धूप खिलने के बावजूद चलेगी ठंडी हवा, एक्यूआइ में भी आया सुधार
Jalandhar Weather Update जालंधर में सुबह से ही आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। तेज धूप के साथ ठंडी हवा चलेगी। मौसम वैज्ञानिक डाक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Weather Update: जालंधर में शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान पूरी तरह से खिला हुआ और साफ रहेगा। अच्छी तेज धूप भी खिलेगी और ठंडी हवाएं चलेंगी। जिस वजह से ठंडक का प्रभाव बढ़ने के बावजूद अधिकतम तापमान में भी असर देखा जा सकेगा।
इसके साथ-साथ तापमान न्यूनतम 11 से 12 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक रहने की संभावना है। इसके साथ बीच-बीच में हल्के बादल भी छाए हुए नजर आएंगे। ऐसा मौसम विभाग की तरफ से पूर्व अनुमान जारी किया गया है। जो अभी तक तो सही ही बैठ रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डाक्टर दलजीत सिंह ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से ही मैदानी क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। जिसके परिणामस्वरूप यह मौसम पूरी तरह से साफ तौर पर खुल पाया है। हवा में फैले हुए जहरीले कण भी नीचे बैठ गए हैं और एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार आ गया है। मौसम का हाल ऐसा आगे भी बना रहेगा और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना फिर से बनेगी।
सिविल हस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डाक्टर कुलदीप सिंह ने कहा अब धीरे-धीरे ठंड का प्रभाव बढ़ने लग पड़ा है। जिस वजह से अभी तक जो पढ़ रही थी सूखी ठंड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रही थी उससे कुछ हद तक सभी को राहत मिलेगी।
बाहरी चीजों के खाने से सभी को परहेज रखना होगा और खासकर बच्चों और बूढ़ों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्हें किसी प्रकार की भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टरी चेकअप करवाने के उपरांत ही दवा दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।