Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में विक्रांत दत्ता बने 'लूईस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फार ब्लाइंड' कमेटी के प्रधान

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 01:43 PM (IST)

    जालंधर में लूईस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फार ब्लाइंड कमेटी की तीन सालों के लिए गठन किया गया। इसमें विक्रांत दत्ता को फिर से प्रधान बनाया गया। एसोसिएशन के संविधान के बाद प्रत्येक तीन साल बाद चुनाव किए जाते हैं।

    Hero Image
    लूईस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फार ब्लाइंड कमेटी के गठन के दौरान मौजूद सदस्य।

    जालंधर, जेएनएन। दिव्यांगों की परेशानियों को दूर करने सेवा कर रही लूईस ब्रेल वेलफेयर एसोसिएशन फार ब्लाइंड कमेटी की तीन सालों के लिए गठन किया गया। इसमें विक्रांत दत्ता को फिर से प्रधान बनाया गया। उनके अलावा उनकी टीम में इंद्रप्रीत सिंह को महासचिव, पूनम बख्शी को चेयरपर्सन, अश्वनी बख्शी को उपप्रधान, तजिंदर सिंह को कैशियर, गुरशरन सिंह को संयुक्त कैशियर, प्रदीप कुमार को संयुक्त सचिव, अवतार सिंह को मुख्य सलाहकार, सुभाष गुप्ता को सलाहकार चुन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव नियुक्त प्रधान विक्रांत दत्ता ने बताया कि एसोसिएशन के संविधान के बाद प्रत्येक तीन साल बाद चुनाव किए जाते हैं, जिसके तहत ही सदस्यों ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से जिम्मेदारी दी हैं। वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाएंगे। अभी तक संस्था की तरफ से दिव्यांगों के लिए सहायता कैंप लगाए गए हैं, ताकि उन्हें सरकारी दफ्तरों में सुविधाएं लेने के लिए आने वाली परेशानियों को एक ही छत के नीचे दूर करने का प्रयास किया जाता रहा है। जिसके तहत ही उन्हें दिव्यांगता सर्टिफिकेट, रेल-बस पास, आधार कार्ड आदि की सुविधाएं दी जा चुकी है।

    एसोसिएशन की तरफ से केवल जालंधर ही नहीं विभिन्न जिलों में जाकर कैंप लगाए जाते हैं, ताकि वहां भी दिव्यांगों को लाभ मिल सके। इसके तहत ही अब एसोसिएशन की तरफ से अगला कैंप 25 अप्रैल को जिला गुरदासपुर में लगाया जा रहा है। उसके बाद करतारपुर, भोगपुर और कपूरथला में कैंप लगाए जाएंगे।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें