Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Today 28th Nov 2020: गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर आज सजेंगे गुरु घर, जानिए और क्या खास है आज जालंधर में

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 06:27 AM (IST)

    श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर आज शहर के गुरु घरों में समागम होंगे। रागी जत्थे शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जुड़ेंगे। वही एक दिन पहले गुरु घरों में तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल की जाएंगी।

    Hero Image
    श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर सजा गुरुद्वारा साहिब। (जागरण)

    जालंधर, जेएनएन।  श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर 30 नवंबर को शहर के गुरु घरों में समागम होंगे। जिसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर से रागी जत्थे शबद गायन के साथ संगत को गुरु चरणों से जुड़ेंगे। वही एक दिन पहले गुरु घरों में तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल की जाएंगी। इस क्रम में गुरु घर की सजावट से लेकर तमाम तरह के प्रबंध करने के लिए प्रबंधकों के साथ संगत भी सेवाएं देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में गुरु घर सजा सज्जा दोपहर एक बजे से

    - मां अन्नपूर्णा मंदिर कोट किशन चंद तथा सती वृंदा देवी मंदिर में आंवला पूजन मेला तथा सुबह 10 बजे से

    - श्री गीता जयंती महोत्सव कमेटी की दूसरी बैठक श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में शाम 4.30 बजे

    - मां बगलामुखी धाम समिति की तरफ से मां बगलामुखी यज्ञ कपूरथला रोड में सुबह 10 बजे से