Move to Jagran APP

Jalandhar Today News : जालंधर में 15-18 वर्ष के किशोरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए और क्या खास है आज

जालंधर में आज सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में 12-1414-1818 अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जाएगी। सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा सिविल अस्पताल नर्सिंग स्कूल सीएचसी बस्ती गुजां में 9 बजे व सीएचसी दादा कालोनी में सुबह 9.30 बजे से वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।

By Vinay KumarEdited By: Published: Tue, 10 May 2022 07:44 AM (IST)Updated: Tue, 10 May 2022 07:44 AM (IST)
जालंधर में आज विभिन्न जगहों पर वैक्सीन लगेगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं 10 मई को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है। मंगलवार को जिले की सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में 12-14,14-18,18 अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जाएगी।

loksabha election banner

हवन यज्ञ

माई हिरां गेट स्थित मां चिंतपूर्णी मंदिर में हवन यज्ञ सुबह सात बजे।

प्राचीन हनुमान मंदिर, चौक सूदां में हवन यज्ञ सुबह 7.30 बजे।

यह भी पढ़ें-  Blast In Mohali: मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस दफ्तर की बिल्डिंग में धमाका, ग्रेनेड अटैक , चंडीगढ़ व पंजाब में हाई अलर्ट

वैक्सीन कैंप

सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में वैक्सीन कैंप सुबह नौ बजे

सिविल अस्पताल नर्सिंग स्कूल में सुबह 9 बजे से।

सीएचसी बस्ती गुजां में वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे से।

सीएचसी दादा कालोनी में सुबह 9.30 बजे से।

भजन संध्या

श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या शाम छह बजे से।

यह भी पढ़ें- बेटी को गालियां दे रही भाभी को रोका तो ईंट मार कर दी केबल कारोबारी की हत्या, जालंधर के मोहल्ला बस्ती शेख में हुई घटना

सीबी नैट मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया

जालंधर। सेहत विभाग जालंधर की तरफ से टीबी के संदिग्ध मरीजों की शिनाख्त व मल्टी ड्रग रजिस्टेंसी वाले केसों की तलाश करने के लिए सीबी नैट मोबाइल वैन चलाई गई है। जिसे सिविल सर्जन डा. रंजीत सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया।उन्होंने बताया कि यह वैन 9 से 14 मई तक करतारपुर, आदमपुर, शाहकोट, लोहियां, बुंडाला, नूरमहल व बिलगा में जाकर टीबी के संदिग्ध मरीजों की बलगम व फल्यूड की मौके पर ही जांच करेगी। यह मोबाइल वैन आधुनिक तकनीकी मशीनों से लैस है तथा इसकी मदद से ही व्यक्ति की जांच की जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.