Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Today 27th October 2022: शहर में किशाेराें काे आज लगेगी वैक्सीन; जानें और क्या है खास

    By Jagran NewsEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 08:14 AM (IST)

    Jalandhar Today 27th October 2022 शहर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाने को लेकर जिले में सेहत विभाग ने कमर कस ली है।

    Hero Image
    Jalandhar Today 27th October 2022: वैक्सीनेशन काे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Today 27th October 2022: 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाने को लेकर सेहत विभाग ने कमर कस ली है। इस क्रम में शहर में विभिन्न जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे। जिसके तहत सिविल अस्पताल में वैक्सीन कैंप का आयोजन सुबह 9 बजे होगा। इस दौरान लोगों को कोरोना से खुद की रक्षा करने को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। इसी तरह सरकारी हेल्थ सेंटर गढ़ा में फ्री वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे, सरकारी हेल्थ सेंटर धनोवाली, राधा स्वामी सत्संग घर जेल रोड, सरकारी हेल्थ सेंटर मकसूदां में सुबह 9 बजे से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन

    नहाए खाय के साथ शहर में 28 अक्तूबर से छठ पूजा का आगाज़ हो जाएगा। इस दौरान छठ घाटों पर तमाम तरह की व्यवस्था करने की मांग को लेकर श्री छठ पूजा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उपायुक्त को सुबह 11 बजे मांगपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही पूजा को लेकर तमाम तरह के प्रबंध करने की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी जाएगी।

    प्रभातफेरी

    चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से कार्तिक मास को लेकर प्रभातफेरी सुबह 6 बजे से। जिसका विभिन्न संस्थानों की तरफ़ से स्वागत किया जाएगा।

    राशन वितरण समारोह

    लायंस भवन में राशन वितरण समारोह का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा। यह राशन वितरण लायंस क्लब जालंधर की तरफ से आयोजित किया जाएगा।

    - हवन यज्ञ

    मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में मां बगलामुखी हवन यज्ञ सुबह 9 बजे से होगा।

    - मां चिंतपूर्णी मंदिर माई हिरां गेट में हवन यज्ञ का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा।

    - प्राचीन हनुमान मंदिर चौक सूदां में हवन यज्ञ का आयोजन सुबह 8 बजे होगा।

    - प्राचीन शिव मंदिर दोमोरिया पुल में मां बगलामुखी हवन यज्ञ सुबह 8 बजे से होगा।

    यह भी पढ़ें-Rishi Sunak : ऋषि सुनक के ननिहाल लुधियाना में जश्‍न, मामा ने कहा- गर्व कि हमारा बेटा अंग्रेजों पर करेगा राज

    यह भी पढ़ें-PowerCut In Ludhiana: शहर के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट