Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar to Shimla Bus Service : जालंधर से शिमला के लिए बस सेवा शुरू, चंडीगढ़ से आगे सिर्फ 50% यात्री ही बिठाए जाएंगे

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 09:28 AM (IST)

    पंजाब रोडवेज जालंधर ने हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू कर दी। डिपो की तरफ से सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से राज्य में अंतरराज्य बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी।

    Hero Image
    सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई।

    जालंधर, जागरण संवाददाता। आखिरकार चार दिन बाद पंजाब रोडवेज जालंधर ने हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू कर दी। डिपो की तरफ से सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से राज्य में अंतरराज्य बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन साथ ही शर्त भी रखी थी कि कोई भी यात्री बस 50 फीसद से ज्यादा यात्री लेकर हिमाचल में प्रवेश नहीं करेगी। इसी वजह से पंजाब रोडवेज जालंधर ने हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज ने तर्क दिया था कि अगर जालंधर से ज्वालाजी, शाहतलाई अथवा शिमला के लिए बस में 50 फीसद से ज्यादा यात्री जालंधर से ही सवार हो जाते हैं तो फिर बस का हिमाचल में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा। चार दिन तक विचार करने के बाद सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि जालंधर से शिमला के लिए ज्यादा संख्या में सीधे यात्री उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और चंडीगढ़ से ही शिमला के लिए अधिकतर यात्री मिलते हैं। इस वजह से चंडीगढ़ तक 100 फीसद यात्रियों के लिए बस संचालित की गई है और उसके आगे शिमला के लिए बस में 50 फीसद यात्री ही बिठाए जाएंगे। शिमला रूट पर बस सेवा का अनुभव लेने के बाद ज्वाला जी एवं शाहतलाई के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी।

    --------------

    यह भी पढ़ेंः बीएसएफ चौक के पास पंप पर धमाका

    जालंधर। बीएसएफ चौक के पास सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब चौक के पास स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप का कंप्रेसर अचानक फट गया। कंप्रेसर फटने से हुआ यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। कंप्रेसर के हिस्से पंप के चारों तरफ बिखर गए। थाना नवी बारादरी की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के समय राहत की बात यह रही कि घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हादसे के समय पेट्रोल पंप पर खड़ी दो गाड़ियों को खासा नुकसान हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मियों के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने धमाके में क्षतिग्रस्त दोनों कार के मालिकों को भी थाने पर बुलाया है। माना यह भी जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते या कंप्रेसर में दबाव बढ़ने के वजह से धमाका हो गया।

    comedy show banner
    comedy show banner